सार
साल 2024 में स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाली फिक्स डोज कॉम्बिनेशन और एंटी एलर्जिक दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया। सुरक्षित इलाज के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लें।
हेल्थ डेस्क: दवाओं का सेवन भले ही बीमारी ठीक करता हो लेकिन कुछ दवाएं खतरनाक भी साबित हो सकती हैं। साल 2024 में ऐसी दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया जो आसानी से आम लोगों की पहुंच में थी। कॉम्बिनेशन वाली दवाएं शरीर के लिए खतरनाक बन रही थी जिसे सरकार ने तुरंत प्रतिबंधित कर दिया। जानिए इसके बारे में अधिक जानकारी।
फिक्स डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर लगी रोक
साल 2024 में कॉकटेल यानी कि मिली-जुली दवाओं पर सरकार ने रोक लगाई। स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होने वाली दवाओं में पैरासिटामोल पर भी बैन लगाया गया। डॉक्टर दो अलग तरह की बीमारी में अलग 2 दवाएं लिखता है। कुछ कंपनियों ने दो दवाओं के संजोजन से एक दवा तैयार की। इसे ही कॉकटेल या कॉम्बो दवा कहते हैं। जानते हैं साल 2024 में किन दवाओं पर बैन लगा दिया गया।
पांच दवाओं पर लगा प्रतिबंध
1.मेफेनामिक एसिड+ पैरासिटामोल इंजेक्शन
2.लेवोसेटिरिजिन +फेनिलफ्रीन एचसीएल+ पैरासिटामोल
3.सेटिरिजिन HCL+ पैरासिटामोल +फेनिलफ्रीन HCL
4. पैरासिटामोल +क्लोरफेनिरामाइन मैलेट +फेनिल प्रोपेनोलामाइन
5. कैमिलोफिन डाइहाइड्रोक्लोराइड 25 mg+ पैरासिटामोल 300mg
एंटी एलर्जिक दवाओं पर लगी रोक
केंद्र सरकार ने न सिर्फ सर्दी-जुकाम की दवाओं बल्कि बालों के ट्रीटमेंट से लेकर त्वचा और एंटी एलर्जिक दवाओं पर भी रोक लगाई। कुछ दवाएं जैसे कि ब्रोमेलैन, प्रोटीएज,अल्फा गैलेक्टोसिडेज,हेमिकेल्यूलेस आदि दवाएं शामिल हैं। बालों की दवा में एंटीपैरासिटिक भी बैन की गई। बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के स्थान पर सरकार ने नई दवाएं भी बाजार में उतारी ताकि उनका इस्तेमाल कर किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।
डॉक्टर से परामर्श के बाद लें दवाएं
अक्सर लोग सर्दी-जुखाम में बिना डॉक्टर की सलाह लिए ही मेडिकल स्टोर से दवा ले लेते हैं। कभी-कभी दावाओं का साइड इफेक्ट देखने को मिलता है।दवा में इस्तेमाल किए गए इंग्रीडिएंट्स कई बार एलर्जी का कारण बन जाते हैं। जब कोई पेशेंट डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर दवा देने से पहले उससे एलर्जी के बारे में कुछ जानकारी लेते हैं। फिर उसके हिसाब से ही दवा प्रिस्क्राइब करते हैं। कभी भी मेडिकल स्टोर से डायरेक्ट दवा ना लें वरना बेवज तबितय खराब होने के चांसेज बढ़ जाएंगे।
और पढ़ें: Vampire Facial ने किया कमाल, इस कारण से 2024 में खूब किया गया पसंद