सार
2024 popular skincare gadgets: साल 2024 में स्किनकेयर गैजेट्स जैसे गुआ शा, एलईडी लाइट थेरेपी, फेस मसाजर और डीपफिंग वैंड ने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद की। जानिए इनके फायदे और उपयोग।
हेल्थ डेस्क: साल 2024 में लोगों के बीच कुछ स्किन केयर गैजेट्स काफी पॉपुलर रहे। इन गैजेट्स की मदद से न सिर्फ लोगों ने चेहरे का ग्लो बढ़ाया बल्कि कई स्किन की समस्याओं को भी दूर किया। आईए जानते हैं पॉपुलर स्किन केयर गैजेट्स के बारे में।
गुआ शा से चेहरे की मालिश
पारंपरिक चीनी चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाला गुआ शा 2024 में खूब इस्तेमाल किया गया। इसका इस्तेमाल करने से ना सिर्फ चेहरे की सूजन कम होती है बल्कि तनाव को दूर करने में भी मदद मिलती है।गुआ शा एक स्टोन या पत्थर है जिससे चेहरे पर थोड़ा तेल या सीरम लगाने के बाद मालिश की जाती है। गर्दन के नीचे, माथे पर और आंखों के आस-पास की जगह पर स्टोन की मदद से मालिश करने पर कुछ ही दिनों में सकारात्म परिणाम दिखने लगते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए LED लाइट थेरेपी
LED लाइट थेरेपी का क्रेज 2024 में लोगों के बीच खूब रहा। ब्यूटी को नया आयाम देने वाले लोगों के बीच इस बार एलईडी गैजेट किसी जादू से कम नहीं था। लाइट थेरिपी की मदद से स्किन टोन से लेकर महीन झुर्रियों तक को कम करने में मदद मिलती है। साथही स्किन में ग्लो भी आता है। स्किन को साफ करने और सुखाने के बाद मास्क को लगाया जाता है। गैजेट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा सावधानियां और निर्देश जरूर पढ़ लेना चाहिए।
फेस मसाजर खूब रहा पॉपुलर
चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर फेशियल ग्लो को भी बढ़ाया जा सकता है। साल 2024 में लोगों के बीच फेस मसाज का काफी क्रेज देखने को मिला। एल्युमिनियम और जिंक से बने मसाजर से मसाज करने से न सिर्फ त्वचा में कसावट आती है बल्कि चेहरे की सूजन भी कम हो जाती है। ऑयल या फिर सीरम लगाने के बाद मसाजर का इस्तेमाल किया जाता है।
स्वेलिंग कम करने के लिए डीपफिंग वैंड
चेहरे को ठंड और हीट थेरेपी देने के लिएडीपफिंग वैंड स्किनकेयर गैजेट का भी खूब इस्तेमाल किया गया। डीपफिंग वैंड न सिर्फ आंखों की सूजन कम करता हैं बल्कि नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा हेल्दी हो जाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सूखी त्वचा जरूरी है। आंखों के नीचे, गालों, जॉ लाइन और माथे आदि स्थान पर उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़ें: मुंहासे+ब्लैकहेड से भरा चेहरा, Long-Lasting मेकअप के जानें Side Effect