Heart Transplants: बेंगलुरु के नारायण हेल्थ ने सिर्फ 12 घंटों में 3 हार्ट ट्रांसप्लांट कर इतिहास रचा। डॉक्टरों की टीम और डोनर परिवारों के सहयोग से तीन मरीजों की जान बचाई गई।
3 Heart Transplants in 12 Hour: किसी भी व्यक्ति को हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत तब पड़ती है, जब हार्ट फेल हो जाता है या फिर शरीर में हार्ट ब्लड पंप सही तरीके से नहीं कर पाता। हार्ट को ट्रांसप्लांट करने के लिए डोनर की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर डोनर मिलना आसान नहीं होता है। लेकिन बेंगलुरु के नारायण हेल्थ ने नया इतिहास रच दिया है। देश में पहली बार नारायण हेल्थ अस्पताल में मात्र 12 घंटों के भीतर 3 हार्ट ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किए गए। अच्छी बात ये है कि तीनों पेशेंट का स्वास्थ ठीक है और उन्हें निगरनी में रखा गया है।
1 साल से डोनर की तलाश में थे पेशेंट्स
35 वर्ष से कम उम्र के तीन व्यक्तियों को हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। करीब 1 साल से वह हृदय संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। वह बीमारी के ऐसे गंभीर चरण में पहुंच चुके थे, जहां लंग्स का प्रेशर बढ़ता जा रहा था। अगर सभी पेशेंट्स का जल्द ही हार्ट ट्रांसप्लांट ना किया जाता, तो उनके जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकता था। हृदय स्पर्श हॉस्पिटल, एस्टर सीएमआई हॉस्पिटल और मणिपाल हॉस्पिटल से डोनर हार्ट प्राप्त किए गए। समय पर सभी के सहयोग से 3 जिंदगियों को बचाया गया।
और पढ़ें: हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये 7 लक्षण, ऐसे पहचानें दिल की बीमारी के संकेत
डॉक्टर की टीम ने किए 3 हार्ट ट्रांसप्लांट
हार्ट ट्रांसप्लांट करने के लिए कार्डियोलॉजिस्ट, ट्रांसप्लांट सर्जन, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट, ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट ने टीमवर्क किया। इसी के कारण 12 घंटे में 3 हार्ट ट्रांसप्लांट सफल हो पाए। इस सफलता का श्रेय जीवन सार्थकथे को भी जाता है, जिसने पूरे शहर में समय पर अंगों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जानें और उनके ट्रांसपोर्ट में अहम भूमिका निभाई।
डॉक्टर ने सराहा डोनर फैमिली को
अंगदान करने से किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है। नारायण इंस्टीट्यूट आफ कार्डियक साइंसेज की वरिष्ठ सलाहकार कार्डियक सर्जन डॉक्टर वरुण शेट्टी कहते हैं कि यह उपलब्धि केवल डॉक्टर टीम की नहीं है बल्कि उन परिवारों की भी है, जिन्होंने अंगदान का निर्णय लिया। सर्जन ने कहा कि नारायण हेल्थ में ईसीएमओ और वेंट्रिकुलर असिस्ट टेक्नीक की मदद से हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाता है। ट
और पढ़ें: Skin Care Tips: 5 होम रेमेडीज, जो स्किन को गोरा करने का करते हैं दावा
