Empty Stomach Avoid Food: सुबह खाली पेट कॉफी, साइट्रस फ्रूट्स और केला खाना पाचन को नुकसान पहुंचा सकता है। ये पेट में एसिड बढ़ाते हैं, ब्लोटिंग, हार्टबर्न और एनर्जी क्रैश का कारण बनते हैं।

3 Food Should Not Eat in Breakfast: सुबह का पहला खाना शरीर के लिए सबसे जरूरी चीज होती है। ब्रेकफास्ट आपकी सेहत पर गहरा असर डालता है। गलत चीजें खाली पेट खाने से पाचन बिगड़ सकता है, एनर्जी लेवल गिर सकता है और लंबे समय में गैस्ट्रिक व गट हेल्थ से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार खाली पेट कुछ चीजें बिल्कुल नहीं खानी चाहिए, क्योंकि ये एसिडिटी बढ़ाने, पेट में जलन, ब्लोटिंग और मितली जैसी दिक्कतों का कारण बन सकती हैं। यहां हम 3 चीजें बताएंगे जिसे ब्रेकफास्ट में भूलकर भी नहीं लेना चाहिए।

कॉफी खाली पेट पीना सही नहीं

बहुत लोग दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं, लेकिन खाली पेट कॉफी पीना पाचन तंत्र के लिए हानिकारक हो सकता है। हेल्थ लाइन के मुताबिक ब्लैक कॉफी पेट में एसिड को बढ़ाती है, जिससे पेट की अंदरूनी परत में जलन, हार्टबर्न और अपच हो सकता है। इसके साथ ही कॉफी में मौजूद कैफीन कॉर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) को बढ़ाता है, जिससे घबराहट, बेचैनी और एनर्जी लेवल में असंतुलन हो सकता है। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि कॉफी हमेशा कुछ खाकर ही पीनी चाहिए।

साइट्रस फ्रूट्स को ब्रेकफास्ट में बोले ना

संतरा, नींबू, मौसंबी, ग्रेपफ्रूट जैसे नींबूवर्गीय फल सुबह खाली पेट बिल्कुल नहीं खाने चाहिए। इन फलों की उच्च अम्लता पेट के एसिड से मिलकर जलन, ब्लोटिंग और खट्टापन पैदा कर सकती है। जिन लोगों को एसिड रिफ्लक्स की समस्या है, उनके लिए खाली पेट साइट्रस खाना और भी नुकसानदायक है। बेहतर है कि इन्हें किसी भोजन के साथ या दिन में बाद में खाएं।

और पढ़ें: रोजाना 3 अंडे खाने से क्या होता है? Fortis के डॉक्टर ने क्यों दिया 30 दिन एग खाने का फॉर्मूला

केला भी खाली पेट है नुकसानदायक

भले ही केला हेल्दी माना जाता है, लेकिन खाली पेट केवल केला खाने से शरीर में मैग्नीशियम अचानक बढ़ सकता है, जो दिल की धड़कन पर असर डाल सकता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद शुगर ब्लड शुगर को तुरंत बढ़ाती है और फिर अचानक गिरा देती है, जिससे कमजोरी और भूख जल्दी लग सकती है। डायटीशियन सलाह देते हैं कि केले को प्रोटीन या हेल्दी फैट के साथ खाएं। कुछ लोगों को खाली पेट शहद भी नुकसान करता है। खाली पेट दही, मिठाई, कोल्ड ड्रिंक् , सोडा और बहुत ठंडा पानी भी नहीं सेवन करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से लगती है ज्यादा ठंड? सर्दियों में बढ़ जाता है दोगुना खतरा, फौरन जानें वजह!