सार
साल 2024 में DIY हेयर मास्क ने बालों को चमकदार और हेल्दी बनाने में क्रांति ला दी। फ्लैक्स सीड्स और अंडे-दही जैसे हेयर मास्क के जरिए बेजान बालों को पोषण और नई जान दें।
हेल्थ डेस्क: केमिलकल प्रोडक्ट से दूर रहकर बेजान बालों में चमक लाने के लिए साल 2024 में खूब सारे DIY हेयर मास्क पॉपलुर रहे। इनकी मदद से लोगों ने न सिर्फ सस्ते में बालों को चमकाया बल्कि अच्छी ग्रोथ भी पाई। आइए जानते हैं साल 2024 के पॉपुलर DIY हेयर मास्क के बारे में।
बेजान बालों के लिए अंडे और दही का हेयर मास्क
डैमेज बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए इस साल अंडे और दही का हेयर मास्क लोगों के बीच खूब पॉपुलर रहा। इसे बनाने के लिए एग के व्हाइट भाग में दो चम्मच नारियल का तेल, करीब आधा कप दही, दो विटामिन E की कैप्सूल मिला लें। अब इस हेयर मास्क को अच्छे से मिक्स करें और स्कैल्प सहित पूरे बालों में लगाएं। करीब आधे घंटे तक हेयर मास्क को बालों में लगा रहने दें। DIY हेयर मास्क कम समय में बालों को चमका देंगे।
फ्लैक्स सीड्स का DIY हेयर मास्क
सूखे और बेजान बालों को शाइन देने के लिए फ्लैक्स सीड्स का DIY हेयर मास्क इस बार खूब छाया रहा। अलसी के बीज में एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ ही विभिन्न विटामिन पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देते हैं। चार चम्मच अलसी बीज को पानी में भिगा दें। करीब 1 घंटे बाद पानी के बीज उबाल लें और तब तक पकाएं जब तक पानी गाढ़ा न हो जाए। अब तैयार जेल को छान लें और एक कप दही मिलाएं। 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। आप बालों में करीब एक घंटे तक लगा रहने दें और फिर बाल धो लें।
मेथी दाना और ऐलोवेरा हेयर मास्क
बालों को पोषण देने के लिए इस साल मेथी दाने का इस्तेमाल भी खूब किया गया। मेथी दाने को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से न सिर्फ बालों को पोषण मिलता है बल्कि बाल स्मूथ भी बनते हैं। करीब 3 से 4 चम्मच मेथी दाना को 2 घंटे पानी में भिगो दें। इसके बाद उसका पेस्ट बना लें। अब इसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं और स्कैल्प के साथ ही बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद तक बाल धो लें। आपके बाल चमक उठेंगे।
और पढ़ें: रोज़ाना दालचीनी वाली चाय पीने के फ़ायदे