सार
एक महिला जिसकी 90 प्रतिशत जीभ को काटकर हटा दिया गया। क्योंकि उसे स्टेज 4 का कैंसर था। लेकिन वो कभी बोल नहीं पाएगी वाली भविष्यवाणी को झूठा साबित करते हुए महिला फिर से बात करने में सक्षम है।
हेल्थ डेस्क. डॉक्टर को यूं ही नहीं भगवान का दर्जा दिया गया है। ईश्वर ने जहां इंसान को बनाया है वहीं, उसे धरती पर सही सलाम रखने का काम डॉक्टर करते हैं। ब्रिटेन की एक महिला को डॉक्टर्स ने वो दिया जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती थी। स्टेज 4 के कैंसर का जब महिला को पता चला तो वो डॉक्टर के पास गई। उसकी सर्जरी करते हुए डॉक्टर्स ने 90 प्रतिशत जीभ को काटकर अलग कर दिया। यह भी कहा जा रहा था कि वो दोबारा बोल नहीं पाएगी। लेकिन अब वो बोलने में सक्षम है।
37 साल के जेम्मा वीक्स (Gemma Weeks) के जीभ पर सफेद पैच दिखाई दिए। छह साल से उसे ये दिक्कत हो रही थी। फरवरी 2023 में जीभ पर एक बड़ा छेद दिखाई दिया। वो बेहद दर्दनाक था। वो खा नहीं सकती थी। द मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक जेम्मा डॉक्टर के पास गई दिखाने तो टेस्ट के बाद पता चला कि उसे स्टेज 4 का कैंसर (Cancer) है। कैंसर मुंह और गर्दन में फैल गया था। जिसके बाद उसकी सर्जरी प्लान की गई।
दूसरा जीभ बनाया गया
डॉक्टर्स ने जेम्मा को बताया कि उसके जीभ को काटकर अलग करना पड़ेगा। जिसकी वजह से वो बोल नहीं पाएगी। मरीज की मंजूरी के बाद 90 प्रतिशत जीभ को अलग कर दिया गया। इसके बाद महिला के हाथ के टिश्यू ग्राफ्ट का इस्तेमाल करते हुए उसका दूसरा जीभ बनाकर लगाया गया।
डॉक्टर की भविष्यवाणी को झूठा साबित किया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर ने भले ही जीभ लगा दिया था, लेकिन उन्होंने कहा कि आप दोबारा बोलने में सक्षम नहीं होंगी। लेकिन जेम्मा ने उनकी भविष्यवाणी को खारिज कर दिया और सर्जरी के कुछ दिनों बाद जब वे अपने मंगेतर और बेटी से मिलने आए तो उन्हें 'हैलो' कहने में कामयाब रहीं।
पहला शब्द बेटी और मंगेतर को बोला
जेम्मा ने बताया कि 'शुरुआत में, ऑपरेशन के बाद, मैं बिल्कुल भी बात नहीं कर पा रहा था, और डॉक्टरों ने सोचा कि यह ऐसा ही रहेगा। लेकिन सर्जरी के कुछ दिन बाद जब मेरे मंगेतर और बेटी मुझसे मिलने आए तो मैंने पहला शब्द 'हैलो' कहा।'
वो आगे कहती है कि 'आवाज मेरी तरह बिल्कुल नहीं लग रहा था। लेकिन यह आगे बढ़ गया, जिस पर मैं तब से काम कर रही हूं। अब लोग वास्तव में मुझे समझ सकते हैं।' बता दें कि सर्जनों ने 6 मार्च 2023 को कैंब्रिज के एडेनब्रुक अस्पताल में जेम्मा की जीभ का 90 प्रतिशत हटा दिया, इसके पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए उसके हाथ से टिश्यू ग्राफ्ट लिया गया।
और पढ़ें:
Coronavirus symptoms: कोरोना के दिख रहे हैं ये असामान्य लक्षण, जानना है जरूरी