- Home
- Lifestyle
- Health
- क्या आप भी कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक को समझते हैं एक, दोनों में है बहुत अंतर, एक तो आते ही ले लेती है जान
क्या आप भी कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक को समझते हैं एक, दोनों में है बहुत अंतर, एक तो आते ही ले लेती है जान
- FB
- TW
- Linkdin
66 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से सतीश कौशिक की जान चली गई। पिछले कुछ वक्त से हार्ट से जुड़ी मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिस बीमारी को पहले उम्रदराज लोगों का माना जाता था, वो अब कम उम्र के लोगों को निशाना बना रही हैं। कार्डिक अरेस्ट के मामले कोरोना के बाद से तेजी से बढ़ रहे हैं। कार्डिक अरेस्ट और हार्ट अटैक को लेकर लोग कंफ्यूज रहते हैं। उन्हें लगता है कि ये दोनों एक ही बीमारी के अलग-अलग नाम हैं। लेकिन दोनों के बीच काफी अंतर है जिसे जानना बहुत जरूरी है। आइए बताते हैं इनके बीच का अंतर।
कार्डियक अरेस्ट क्या है
जब इंसान के दिल की धड़कन रुक जाती है और बॉडी में बल्ड की सप्लाई रूक जाती हैं। ऐसी स्थिति में कार्डियक अरेस्ट आता है। इस अवस्था में मरीज बेहोश या बेसुध हो जाता है। इसमें तुरंत इलाज नहीं मिलता है तो इंसान की मौत हो जाती है। यह काफी खतरनाक हैं।
कार्डियक अरेस्ट क्यों आता है
कार्डियक अरेस्ट कहीं भी किसी को भी हो सकता है। अगर दिल की मांसपेशियां कमजोर है तो भी कार्डियक अरेस्ट आ सकता है। कई बार तो हार्ट अटैक भी इसके आने की वजह हो सकती है।
हार्ट अटैक क्या है
हार्ट अटैक कार्डियक अरेस्ट से अलग होता है। जब दिल तक खून पहुंचाने वाली धमिनयों में कोई रुकावट आती है या फिर धमनियां पूरी तरह ब्लॉक हो जाती है तो ऐसी स्थिति में हार्ट अटैक आता है। यह कार्डियक अरेस्ट से काम खतरनाक होता है।
हार्ट अटैक में क्या होता है
हार्ट अटैक के आने से पहले कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। सीने में दर्द, चक्कर आना या सीने में भारीपन महसूस होने जैसे लक्षण नजर आते हैं। सांस फूलना, पसीना आना या उल्टी होना भी इसके आम लक्षण होते हैं।
हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के कारण
हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के पीछे वजह गलत लाइफस्टाइल हैं। हम सही डाइट, एक्सरसाइज पर फोकस नहीं करते हैं। इतना ही नहीं वक्त-वक्त पर मेडिकल जांच भी नहीं कराते हैं। जिसकी वजह से बीमारी हमारे अंदर घर कर लेती है।
और पढ़ें:
वक्त से पहले मेनोपॉज आने पर कहीं पार्टनर ना हो जाएं दूर, इन 5 तरीकों से रख सकते हैं उसे खुश