Benefits of the Monotropic Diet: सेलेब्स की तरह स्लिम रहना हो तो मोनोट्रॉपिक डाइट ट्राई करें, जिसमें लंबे समय तक एक जैसा आहार लिया जाता है। यह पाचन सुधारने, सूजन घटाने और वेट लॉस में मदद करती है।

आलिया भट्ट से लेकर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्स खाने को लेकर बिल्कुल नखरे नहीं करते और महीनों या सालों तक एक जैसी ही डाइट लेटे हैं। भले ही हम लोग 1 हफ्ते तक दाल चावल खाने के बाद ऊब जाएं और नए खाने की फरमाइश करें लेकिन स्लिम और फिट कुछ सेलेब्स ऐसा बिल्कुल नहीं करते। इस आदत के पीछे का राज है सेम डाइट खाकर खुद को स्लिम रखना। जी हां! सेलेब्स के बीच मोनोट्रॉपिक डाइट (Monotropic Diet) का चलन खूब बढ़ गया है। जानिए डायइटीशियन शिखा सिंह से कि कैसे आखिर मोनोट्रॉपिक डाइट से वेट लॉस के साथ ही क्रेविंग कंट्रोल की जा सकती है।

View post on Instagram

मोनोट्रॉपिक डाइट कैसे करती है वेट लॉस में मदद?

मोनोट्रॉपिक डाइट एक ऐसी प्रकार की डाइट है, जिसमें व्यक्ति एक जैसा आहार निश्चित समय के लिए खाता है। अब जैसे कोई इंसान रोजाना ब्रेकफास्ट में आमलेट, लंच में स्प्राउट्स और डिनर में दाल, चावल, रोटी, सब्जी खाए। इस आहार को एक या दो दिन नहीं बल्कि महीनों तक खाता रहे। ऐसा करने से पाचन तंत्र को आराम मिलता है और डाइजेशन बेहतरीन तरीके से काम करता है। साथ ही शरीर की सूजन भी कम होती है और वेट लॉस में मदद मिलती है। अगर मोनोट्रॉपिक डाइट को सही तरीके से लिया जाए, तो यह शरीर को कम नुकसान और ज्यादा फायदे पहुंचती है। आइए जानते हैं कि मोनोट्रॉपिक डाइट को कैसे शरीर के लिए और बेहतर बनाया जा सकता है।

और पढ़ें: 5 Desi Food Side Effect: 5 देसी फूड खाना जरा संभलकर! सेकंड्स में बढ़ा देते हैं शुगर लेब

  1. डाइट को हेल्दी और कैलोरी डेफिसिएट रखें ताकि शरीर में न्यूट्रीशन की कमी न रहे। 
  2. खाने की मात्रा को कम करने से बचे।
  3. आपको खाने में अधिक प्रोटीन और कम कार्ब शामिल करने चाहिए। ऐसा करने शरीर को मजबूती मिलेगी और ज्यादा कैलोरी न मिलने से वजन भी नहीं बढ़ेगा।
  4. मोनोट्रॉपिक डाइट प्लान करने के लिए आप डायटीशियन की मदद से ताकि सुबह से लेकर रात तक का हेल्दी फूड लिस्ट किया जा सके। ऐसा करने से मोनोट्रॉपिक डाइट के नुकसान कम किए जा सकते हैं।

और पढ़ें: बैंकॉक की एक हेल्दी आदत जो भारत के लोगों में नहीं दिखती, पोस्ट वायरल