सार

गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक फैल जाता है। इसे भगाने के लिए मॉस्किटो क्वायल से लेकर सुगंधित अगरबत्ती तक ना जाने क्या-क्या इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी ये मरते नहीं हैं। लेकिन नारियल की सुंगध मच्छरों के लिए काल बन सकता है।

हेल्थ डेस्क. गर्मी और बरसात में घर से लेकर बाहर तक मच्छरों का आतंक फैल जाता है। पार्क में बच्चों का खेलना और घर के अंदर बैठना मुश्किल भरा हो जाता है। मच्छरों को भगाने के लिए सुगंधित अगरबत्ती से लेकर मच्छर मारने वाले मशीन का प्रयोग करते हैं। लेकिन इस प्रक्रिया में हम बहुत सारे खतरनाक केमिकल अपने अंदर ले लेते हैं।

अलग-अलग गंध वाले साबुन और मच्छर को लेकर किया गया प्रयोग

हाल ही में एक स्टडी से पता चला है कि हम मच्छरों से निपटने के तरीके को बदल सकते हैं। जर्नल आईसाइंस में प्रकाशित स्टडी में पाया गया है कि नारियल की महक वास्तव में मच्छरों को एक व्यक्ति से दूर रख सकती है। स्टडी में पाया गया है कि साबुन की गंध मच्छर की गंध की प्रोफाइल को बदल देती है। इसके लिए शोधकर्ताओं ने अमेरिका में फेमस चार साबुन ब्रांड का इस्तेमाल किया।

नारियल के सुगंध वाले साबुन से दूर भागते हैं मच्छर

शोधकर्ताओं ने कहा कि हमने गैस क्रोमैटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रोमेट्री और एडीज एजिप्टी मच्छर के मानव गंधों के व्यवहारिक प्रतिक्रिया पर उनके प्रभाव का विश्लेषण किया।इसमें पाया गया कि आप जिस तरह के साबुन का इस्तेमाल करते हैं, वो आपको मच्छरों के लिए कम आकर्षक बना सकता है। यानी मच्छर आपके पास नहीं आएंगे। स्टडी में देखा गया कि अलग-अलग सुगंध के साबुनों में से नारियल के सुगंध से बने साबुन से मच्छर दूर भागते थे। मतलब जिन लोगों के शरीर से नारियल की सुगंध आती है उनके पास मच्छर नहीं जाते हैं। इस स्टडी में यह भी देखा गया कि फलों की महक वाले और नींबू की महक वाले साबुन मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं।

वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और स्टेट यूनिवर्सिटी में काम का नेतृत्व करने वाले डॉ क्लेमेंट विनाउगर ने द स्ट्रेट्स टाइम्स को बताया कि हमारे शरीर पर फूलों और फलों की सुगंध लगाने से मच्छरों के लिए इंसानों और पौधों के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाता है।

ऐसे खुद से दूर रखें मच्छरों को

-मच्छर भागने के लिए नारियल तेल का प्रयोग कर सकते हैं। शरीर पर नारियल तेल लगाएं। इससे मच्छर दूर रहेंगे।

-घर में नारियल तेल का दीया जला सकते हैं। इससे भी मच्छर घर के बाहर रहेंगे।

-नारियल के सुंगध वाले साबुन का प्रयोग करें। मच्छर को ये भी आपसे दूर रखेगा।

और पढ़ें:

मनोज बाजपेयी ने 14 साल से नहीं किया डिनर,जानें सेहत पर इसका कैसा हुआ असर

शैंपू करने से लेकर बालों में तेल लगाने तक, जावेद हबीब से जानें सही तरीका