सार

नर्स और डॉक्टर का जीवन में क्या महत्व है इसका पता कोरोना काल में चला। जब लोग घरों के अंदर बंद थे तब ये हॉस्पिटल में मरीजों की देखभाल कर रहे थे। नर्स की सेवा भावना को सम्मानित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय  नर्स डे मनाया जाता है।

हेल्थ डेस्क.एक हॉस्पिटल की कल्पना बिना नर्स के नहीं की जा सकती है। मरीज के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर की जितनी भूमिका होती है, उतना ही अहम रोल नर्स का भी होता है। नर्स मरीजों की सेहत की निगरानी करती है।नर्स की सेवा भावना को सम्मानित करने के लिए 12 मई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (international nurses day 2023) मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि नर्स दिवस मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई? इस साल का क्या है थीम।

नर्स डे का इतिहास

नर्स डे मनाने की शुरुात जनवरी 1974 से शुरू हुई थी। हालांकि बाद में 12 मई को इसे मनाया जाने लगा। इसके पीछे एक खास वजह है। आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के नाम इस दिन को समर्पित किया गया है। इनका जन्म 12 मई 1820 को हुआ था। उन्होंने ही नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत की थी। इसलिए उनके जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय नर्स डे मनाने की शुरुआत की गई।

नर्स डे की शुरुआत कैसे हुई

इंटरनेशनल काउंसलि ऑफ नर्स ने जनवरी 1974 में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में इसे फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के दिन कर दिया गया। बता दें कि पहले नर्सों को किट वितरण कराने का काम इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स करता था।वहीं, नर्सों के काम से जुड़े चीजों की देखरेख करता था।

अंतरराष्ट्री नर्स वीक क्या है

अंतरराष्ट्रीय नर्स वीक 6 मई से शुरू होता है और 12 मई को समाप्त होता है। नर्स डे पर दुनिया भर के बेहतरीन नर्सों को सम्मानित किया जाता है। उनके सम्मान में इवेंट का आयोजन किया जाता है।

नर्स डे 2023 की थीम

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स प्रतिवर्ष एक विशेष थीम पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाता है। इस बार नर्स डे की थीम 'आवर नर्सेस, आवर फ्यूचर'(Our Nurses, Our Future) है। जिसका अर्थ है हमारी नर्सें, हमारा भविष्य। कोरोना महामारी में जिस तरह से उन्होंने साहस के साथ मरीजों की देखभाल की और आज भी अस्पताल इनकी वजह से ही चल रहा है इसके लिए थैक्यू करना तो बनता है।

और पढ़ें:

मच्छर खून चूसना कर देंगे बंद, जब नारियल का ऐसे करेंगे इस्तेमाल, स्टडी में खुलासा

राजकुमारी डायना के हार की होने जा रही है नीलामी, कीमत जानकर चकरा जाएगा माथा