सार

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक ढाई साल के बच्चे की जीभ की सर्जरी होनी थी, लेकिन डॉक्टर ने उसका खतना कर दिया।

हेल्थ डेस्क: हमारे देश में डॉक्टर्स को भगवान कहा जाता है, लेकिन कई बार धरती के इस भगवान से भी ऐसी गलती हो जाती है जिससे मरीज की जान पर आफत आ जाती है। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ, जहां पर ढाई साल के बच्चे को हकलाने की शिकायत थी। जब माता-पिता उसे डॉक्टर के पास लेकर गए तो उसकी जीभ की सर्जरी होनी थी, लेकिन डॉक्टर ने उसके गुप्तांग को ही काट कर दिया। आइए आपको बताते हैं इस घटना के बारे में...

ढाई साल के बच्चे का कर दिया खतना

उत्तर प्रदेश के बरेली में एम खान अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक ढाई साल के बच्चे को हकलाने की शिकायत थी, जिसके इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर्स ने उसकी जीभ की सर्जरी कराने का सुझाव दिया गया था, लेकिन सर्जरी के बाद बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने जीभ की सर्जरी करने की जगह बच्चे का खतना कर दिया है। चूंकि, बच्चा हिंदू परिवार से ताल्लुक रखता है, इसलिए इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा किया।

डॉक्टर पर होगी सख्त कार्रवाई

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बरेली के एम खान हस्पताल में एक टीम भी भेजी है। इस बारे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ट्वीट करके जानकारी दी कि अगर ये आरोप सही पाए गए तो दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मुस्लिम धर्म में बच्चे के पैदा होने के कुछ ही समय बाद उनके गुप्तांग का थोड़ा सा हिस्सा काट दिया जाता है जिसे खतना कहते हैं। हालांकि, हिंदू समाज में ऐसा कुछ नहीं होता है। ऐसे में एम खान अस्पताल में इसे डॉक्टर की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है और इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही जा रही है।

और पढ़ें- खाली पेट भूलकर भी ना खाएं और पिएं ये 8 चीजें