सार

क्या अब चश्मे का ज़माना जाने वाला है? जी हां, ऐसा ही लगता है क्योंकि एक नई दवा बाज़ार में आ गई है। इस दवा के इस्तेमाल से चश्मे की ज़रूरत ही नहीं रहेगी।

हेल्थ डेस्क: जिन लोगों को आंखों से ठीक से दिखाई नहीं देता, वे चश्मा लगाते हैं। लेकिन अब बिना किसी चश्मे के साफ़ देखने के लिए एक नई दवा आ रही है। मुंबई की एंटोड फार्मा कंपनी ने चश्मे की जगह इस्तेमाल होने वाले आई ड्रॉप को बनाया है। 

एंटोड फार्मा ने PresVu नामक आई ड्रॉप लॉन्च किया है जिससे बिना चश्मे के अच्छी नज़र मिल सकेगी। इस तरह की दवा देश में पहली बार उपलब्ध हो रही है। इसे ड्रग्स रेगुलेटरी एजेंसी से मंज़ूरी मिल चुकी है। बिक्री के लिए सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन से भी मंज़ूरी मिल गई है। 

6 घंटे तक करती है कमाल

विशेषज्ञों का कहना है कि यह आई ड्रॉप आंखों की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं है। एक बूँद आँख में डालने के 15 मिनट बाद यह काम करना शुरू कर देता है और इसका असर लगभग 6 घंटे तक रहता है।

''तुरंत राहत के लिए इस तरह के आई ड्रॉप्स काम आ सकते हैं, लेकिन इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ज़्यादा इस्तेमाल करने से दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इस तरह की दवाओं से बेहतर चश्मा ही है।'' यह विशेषज्ञों की राय है।

हीरे जैसी चमकेगी स्किन ! बस एक बार लगा लें Avocado से बना ये Face Pack

कब कर सकते हैं इस्तेमाल?

अक्सर लोग चश्मे से बचने के लिए लेंस का इस्तेमाल करते हैं। लंबे समय तक लेंस लगाने में भी आंखों में इरिटेशन होने लगता है। समस्या से बचने के लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है। 6 घंटे तक परफेक्ट विजन मिलने से आप किसी खास जगह बिना चश्मे के भी जा सकते हैं। अगर लेंस लगाना पसंद नहीं तो ऐसे लोग आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेसिक प्रोजीर भी किया जा रहा पसंद?

आपको बताते चले की नजरे कमजोर हो जाने पर लोग चश्मा और लेंस से बचने के लिए लेसिक प्रोसीजर अपनाते हैं। लेसिक प्रोसीजर करवाने से आंखों की रोशनी ठीक हो जाती है और लंबे समय तक व्यक्ति को चश्मे की जरूरत नहीं पड़ती। आप इसके बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

और पढ़ें: 8 स्मूदी से करें दिन की शुरुआत, फैट बर्न+ग्लोइंग स्किन का राज