सार
Frizzy Damaged Hair Treatments: सूखे और बेजान बालों को स्मूथ और सिल्की बनाने के लिए साल 2024 में केराटिन, प्रोटीन, स्कैल्प और डीप कंडीशनर हेयर ट्रीटमेंट जैसे विकल्प सबसे पॉपुलर रहे। जानिए इन ट्रीटमेंट्स के फायदे।
हेल्थ डेस्क: सूखे और बेजान बाल आपकी हजारों की साड़ी के लुक को भी खराब कर देते हैं। ऐसे में बालों को स्मूथ और सिल्की बनाना बहुत जरूरी हो जाता है। साल 2024 में पार्लर से लेकर हेयर केयर सेंटर तक में ऐसे कई लोग आए जिन्होंने फ्रिजी हेयर केयर ट्रीटमेंट लिया। आइए जानते हैं सूखे-डैमेज बालों के लिए साल 2024 में कौन से ट्रीटमेंट खूब पॉपुलर हुए।
डैमेज बालों के लिए केराटिन हेयर ट्रीटमेंट
सूखे बालों को जान देने के लिए इस साल केराटिन हेयर ट्रीटमेंट खूब अपनाया गया। बालों में नेचुरली केराटिन केमिकल पाया जाता है। कई बार बालों का केराटिन कई कारणों जैसे सन एक्पोजर, हीट इंस्ट्रूमेंट आदि के कारण डैमेज हो जाता है। केराटिन ट्रीटमेंट देने से बालों में दोबारा जान आ जाती है और बाल स्मूथ हो जाते हैं।
बालों की मजबूती के लिए प्रोटीन हेयर ट्रीटमेंट
सूखे बालों को फिर से सिल्की बनाने के लिए इस साल सैलून में प्रोटीन हेयर ट्रीटमेंट भी खूब पॉपुलर रहा। ट्रीटमेंट में डैमेज बालों को हाइड्रोलाइज्ड प्रोटीन की मदद से मजबूत बनाया जाता है। जिन लोगों को हेयर फॉल की समस्या थी, उन लोगों ने भी प्रोटीन हेयर ट्रीटमेंट की मदद से बालों को मजबूत बनाया।
स्ट्रॉन्ग हेयर के लिए स्कैल्प ट्रीटमेंट
मजबूत बालों के लिए स्कैल्प ट्रीटमेंट भी लोगों के बीच पॉपुलर रहा। इसका ट्रीटमेंट में बालों की डेड स्किन को हटाने के लिए ट्रीटमेंट दिया जाता है। इसमें स्कैल्प एक्सफोलिएशन के साथ ही स्कैल्प की मसाज और स्कैल्प में मास्क लगाया जाता है। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाती हैं और बालों के रोम भी खुल जाते हैं। मसाज करने से स्कैल्प में ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है जिससे की हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
डीप कंडीशनर हेयर ट्रीटमेंट
नमी कम होने के कारण बाल सुखे और बेजान से दिखने लगते हैं। इस साल में फ्रिजी हेयर को सिल्की दिखाने के लिए डीप कंडीशनर हेयर ट्रीटमेंट भी लोगों ने खूब कराया। इस ट्रीटमेंट में बालों को डीप नरिश किया जाता है जिससे कि बाल सॉफ्ट और सिल्की बन जाते हैं।
और पढ़ें: सूखे बाल भी बन गए रेशमी जुल्फें! 2024 में पॉपुलर रहे ये DIY Hair Masks