Prajakta Koli hair oil: प्राजक्ता कोली का यह DIY Hair Oil साबित करता है कि महंगे ट्रीटमेंट्स या सैलून ट्रिक्स के बिना भी घर पर नैचुरल उपायों से बालों को मजबूत और हेल्दी बनाया जा सकता है। इस ऑयल को अपने रूटीन में शामिल करें।

क्या आप जानते हैं कि सेलिब्रिटीज भी बालों की देखभाल में भी छोटे-छोटे घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं? यूट्यूब स्टार और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली(Prajakta Koli) ने हाल ही में अपने बालों के लिए एक DIY हेयर ऑयल का राज शेयर किया है, जिसे उनके पिता बनाते हैं। वह इसे मैजिक ऑयल कहती हैं क्योंकि यह बालों के टूटने और डैमेज को रोकने में कारगर है। इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल से बताएंगे कि यह ऑयल कैसे बनता है, इसके फायदे क्या हैं और इसे सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करें।

प्राजक्ता कोली की DIY Hair Oil रेसिपी

  • 2–3 प्याज (मीडियम साइज के)
  • नारियल तेल (बालों की लंबाई और मात्रा के अनुसार)
  • 6–8 करी पत्ते

और पढ़ें - क्या बालों के लिए प्याज का तेल सच में फायदेमंद है? जानें क्या कहती हैं डॉ. माधुरी

हेयर ऑयल बनाने की विधि

  1. सबसे पहले एक कढ़ाई में नारियल तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें।
  2. प्याज को छोटे टुकड़ों में काटकर तेल में डालें और हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  3. प्याज निकाल दें और उसी तेल में करी पत्ते डालकर हल्का फ्राई करें।
  4. तेल को ठंडा होने दें और इसे एक एयरटाइट ग्लास जार में स्टोर करें।
  5. प्याज और करी पत्तों को निकालकर तेल का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसी में मुख्य पोषक तत्व और नमी रहती है।

हेयर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?

आप हफ्ते में 1–2 बार इस ऑयल को हल्की मसाज करते हुए स्कैल्प में लगाएं। इसे कम से कम 1–2 घंटे या रातभर बालों में छोड़ सकते हैं। बालों को हल्के शैम्पू से धोकर साफ करें। नियमित इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में सुधार और डैमेज में कमी दिखाई देती है। ज्यादा तेल लगाने से बाल भारी और चिकने लग सकते हैं। हमेशा मॉडरेशन में इस्तेमाल करें।

और पढ़ें - डिटॉक्स और डायजेशन का परफेक्ट कॉम्बो, चाय छोड़ अपनाएं ये 4 मॉर्निंग ड्रिंक

हेयर ऑयल में सावधानियां

अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, पहले पॉच टेस्ट करें (कान के पीछे थोड़ा तेल लगाकर देखें)। अगर बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं या स्कैल्प में कोई इंफेक्शन है, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें। ध्यान रखें तेल को ज्यादा गरम न करें, इससे गुण कम हो सकते हैं। हालांकि रिणाम पाने के लिए कंसिसटेंसी जरूरी है, तुरंत रिजल्ट की उम्मीद न करें।