Midnight Snacking Side Effects: मिड-नाइट स्नैकिंग धूम्रपान–शराब से भी खतरनाक आदत है। यह नींद, पाचन, हार्मोन और वजन पर बुरा असर डालती है। जानें क्या है मिड-नाइट स्नैकिंग, यह क्यों नुकसानदायक है और देर रात भूख रोकने के लिए क्या खाना चाहिए।

Midnight Snacking Harms: लोगों को लगता है कि हेल्थ के लिए सिर्फ स्मोकिंग और शराब ही सबसे खतरनाक आदतें हैं, लेकिन सच ये नहीं, इससे भी खतरनाक है आपकी ये एक आदत जो शरीर को हर दिन अंदर से कमजोर कर रही है- मिड-नाइट स्नैकिंग। देर रात बार-बार कुछ खाते रहना सिर्फ वजन बढ़ाने का कारण नहीं बनता, बल्कि यह आपकी नींद, पाचन और हार्मोन बैलेंस पर भी सीधे असर डालता है। कई बार दिनभर की थकान, तनाव या अनियमित दिनचर्या के चलते लोग रात में कुछ न कुछ खाने लगते हैं, जो धीरे-धीरे लाइफस्टाइल डिसॉर्डर का बड़ा कारण बन जाती है।

View post on Instagram

क्या है मिड-नाइट स्नैकिंग

मिड-नाइट स्नैकिंग वो आदत है जिसमें आप आधी रात को उठकर या देर तक जागने के दौरान कुछ न कुछ खाते रहते हैं। ये भूख से ज्यादा आदत, बोरियत, स्क्रीन देखते-देखते cravings या emotional eating से जुड़ी हुई है। बॉडी रात के समय खुद को रिपेयर या रेस्ट मोड में डालता है, लेकिन खाने के कारण उसे फिर से एक्टिव मोड में जाना पड़ता है। इससे न सिर्फ डाइजेशन स्लो होता है बल्कि ब्लड शुगर लेवल भी इफैक्ट हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- कहीं रोजाना रात भर पेट चावल तो नहीं खा रहे हैं आप? हो सकते हैं इतने नुकसान

मिड-नाइट स्नैकिंग क्यों है हेल्थ के लिए नुकसानदायक

रात में खाना शरीर की नैचुरल बॉडी क्लॉक को बिगाड़ देता है। इससे स्लीप क्वालिटी खराब होती है और नींद पूरा न होने के कारण अगले दिन शरीर भारी और थका हुआ महसूस करता है। बार-बार रात में खाना इंसुलिन रेसिस्टेंस, मोटापा, फैटी लिवर और हार्मोनल इमबेलेंस का कारण बन सकता है। इसके अलावा, रात में हाई-फैट या शुगर रीच चीजें खाने से पेट भारी रहता है और गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग और कब्ज की समस्या बढ़ जाती है। लंबे समय तक ये आदत मेटाबोलिज्म को कमजोर कर देती है, जिससे कैलोरी शरीर में जमा होने लगती हैं और वजन तेजी से बढ़ता है।

देर रात भूख न लगे इसके लिए क्या खाएं

मिड नाइट स्नैकिंग रोकने के लिए जरूरी है कि रात का खाना हल्का लेकिन न्यूट्र्रिशन से भरपूर हो और समय पर खाया जाए। रात में सोने से 2 घंटे पहले ऐसा खाना बेहतर होगा जिसमें प्रोटीन और फाइबर हो, ताकि पेट लंबे समय तक भरा रहे। दाल, सब्जी, दही, खिचड़ी, सूजी या दलिया जैसी चीजें पेट पर हल्की होती हैं और नींद भी अच्छी आती हैं। अगर फिर भी हल्की भूख लगे तो गरम हल्दी दूध, नारियल पानी या गुनगुना पानी लेने से क्रेविंग कम हो जाती हैं और अनहेल्दी स्नैकिंग की जरूरत नहीं पड़ती।

इसे भी पढ़ें- रात को 7 बजे के बाद नहीं खाना चाहिए ये 5 फूड आइटम