World Organ Donation Day: वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे पर जानें, जिंदा रहते हुए कौन-कौन से अंग जैसे लिवर, किडनी, लंग, स्किन, ब्लड और बोन मैरो दान किए जा सकते हैं और उनके फायदे।
KNOW
Organ Donation While Alive: 13 अगस्त को दुनिया भर में वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे (World Organ Donation Day) मनाया जाता है। ऑर्गन डोनेशन या अंगदान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद या पहले किया जाता है। अंगों का दान दूसरे व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए किया जाता है। अंग देने वाले को डोनर कहते हैं। वैसे तो मृत व्यक्ति के शरीर से हार्ट, लिवर, किडनी, इंटेस्टाइन, लंग्स, पेनक्रियाज जैसे ऑर्गन्स मस्तिष्क की मृत्यु के बाद ही दान किए जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी अंग हैं, जो व्यक्ति जिंदा रहते भी दान कर सकता है। वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे के खास मौके पर जानिए कि जिंदा रहते हुए व्यक्ति कौन-से अंग दान कर सकता है।
लिवर का कुछ हिस्सा जिंदा रहते किया जा सकता है दान
लिवर में रीजेनरेट करने की क्वालिटी होती है। जब किसी व्यक्ति का लिवर खराब हो जाता है, तो वह समान दाता से कुछ हिस्सा लिवर ले सकता है। जिंदा व्यक्ति लिवर का कुछ हिस्सा देकर बीमार व्यक्ति की जान बचा सकता है। अच्छी बात यह है कि कुछ समय बाद लिवर का लिया गया हिस्सा वापस भी आ जाता है।
जिंदा व्यक्ति कर सकता है लंग डोनेशन?
बहुत कम लोगों को यह बात पता होती है लेकिन एक स्वस्थ व्यक्ति अपने लंग्स का एक लोब (lobes) दूसरे व्यक्ति को दान कर सकता है। ऐसा करने से डोनर को समस्या नहीं होती और किसी बीमार पेशेंट का ट्रीटमेंट भी हो जाता है।
और पढ़ें: तमन्ना भाटिया का ग्लोइंग सीक्रेट, 1 हैक दूर करेगा 5 स्किन प्रॉब्लम
स्किन डोनेशन से होता है नुकसान?
अगर परिवार का कोई सदस्य जल जाए और उसकी त्वचा को ठीक करने के लिए स्किन की जरूरत हो, तो परिवार का अन्य सदस्य उसे स्किन डोनेशन कर सकता है। अच्छी बात यह है कि स्किन निकाले जाने के बाद दोबारा वापस आ जाती है, जिससे कि किसी भी तरह की समस्या नहीं होती।
किडनी डोनेट करने से होती है कोई परेशानी?
स्वस्थ इंसान के अंदर दो किडनी होती हैं। अगर कोई व्यक्ति एक किडनी दान कर देता है, तो वह दूसरी किडनी से भी जीवन यापन किया जा सकता है। एक किडनी दान करने के बाद व्यक्ति को संयमित जीवन जीना पड़ता है।
इसके साथ ही एक स्वस्थ जिंदा व्यक्ति कॉर्निया का कुछ हिस्सा, बोन मैरो, ब्लड और प्लेटलेट्स भी दान कर सकता है। यह सभी चीजें दान करने के बाद भी डोनर स्वस्थ्य जीवन जी सकता है।
और पढ़ें: Hair Mask For Thick Hair: चमकदार और घने बाल की चाहत, एलोवेरा-योगर्ट से बनाएं हेयर पैक
