World Pneumonia Day 2025: हर साल 12 नवंबर को वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया जाता है ताकि लोगों में निमोनिया के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। जानें क्या है निमोनिया, बच्चों में इसके गंभीर लक्षण, कारण और समय पर इलाज से इसे कैसे रोका जा सकता है।
Severe symptoms of pneumonia: हर साल 12 नवंबर को वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में निमोनिया के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। किसी अन्य संक्रामक रोग की अपेक्षा दुनियाभर में बच्चों की मौत निमोनिया के कारण अधिक होती है। UNICEF के अनुसार हर साल 5 साल से कम उम्र के 7 लाख से ज्यादा बच्चे निमोनिया से मरते हैं। अच्छी बात ये है कि इन सभी मौतों को रोका जा सकता है।निमोनिया के लक्षण पता लगते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि बच्चे की जान बचाई जा सके। जानिए क्या है निमोनिया और बच्चों में निमोनिया के गंभीर लक्षण क्या दिखते हैं।
निमोनिया क्या होता है?
निमोनिया लंग्स का इंफेक्शन है, जिसमें फेफड़ों के एयर सैक में सूजन के साथ ही मवाद भरने लगता है। इस कारण से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सांस लेने में दिक्कत होती है। निमोनिया बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण फैलता है।
और पढ़ें: 5 स्टेप्स में ब्लैक टी को बदले Anti Inflammatory ड्रिंक में, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने बताए फायदे
बच्चों में निमोनिया के लक्षण
- तेज बुखार (High Fever): बच्चे को लगातार या बार-बार बुखार आ रहा है, तो ये निमोनिया से जुड़ा हो सकता है। बच्चे को बुखार कम करने की दवा देने के साथ तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- खांसी (Cough): सूखी या बलगम वाली खांसी बच्चे को आए, उसे नजरअंदाज न करें बल्कि डॉक्टर से जांच कराएं।
- तेज सांस लेना (Fast Breathing): वयस्कों की अपेक्षा बच्चे तेज सांस लेते हैं लेकिन सांस लेने में तकलीफ या तेज सांस चले तो इसे साधारण समझने की भूल न करें।
- छाती में दर्द (Chest Pain): सांस लेने या खांसने पर सीने में दर्द बच्चों को महसूस हो सकता है जो वो बता नहीं पाते।
- थकान और कमजोरी (Fatigue and Weakness): निमोनिया के लक्षणों मेंबच्चा बहुत सुस्त या कमजोर महसूस करता है।
- भूख कम लगना (Loss of Appetite): निमोनिया के कारण बच्चे दूध या खाना खाने से मना कर देते हैं। इसे हल्का लक्षण न समझें।
- नीले होंठ या नाखून (Bluish Lips or Nails): ऑक्सीजन की कमी के कारण होंठों या नाखूनों का रंग नीला पड़ने लगता है।
- उल्टी या दस्त (Vomiting or Diarrhea): कुछ बच्चों में निमोनिया होने पर पेट संबंधी लक्षण भी दिख सकते हैं। उन्हें लगातार उल्टी या दस्त हो सकते हैं।
- ठंड लगना और कंपकंपी (Chills and Shivering): ठंड के साथ शरीर में कंपन भी निमोनिया के लक्षणों में एक है।
और पढ़ें: इस डेयरी ने 250Cr का नकली घी बेचा, जानें कैसे घर में नकली-असली पहचानें?
