Gold Chain Necklace: कम पैसों में परफेक्ट फैशन, 3 ग्राम सोने की चेन नेकलेस
3 Gram Gold Chain Necklace For Ladies: सोने की चेन स्टाइल नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइन, जो 50+ वुमन के साथ ऑफिस गोइंग गर्ल्स 3 ग्राम गोल्ड में बनवा सकती हैं।

डेली वियर के लिए चेन नेकलेस डिजाइन
शादी के बाद हल्की और मिनिमम मंगलसूत्र, बिछिया और कंगन हर सुहागिन महिला पहनती हैं, लेकिन समय के साथ चीजें बदल चुकी हैं। वर्किंन वूमन के लिए ये सब पहनना आसान नहीं होता है और न ही ये फॉर्मल आउटफिट के साथ मैच करते हैं। आपके मंगलसूत्र है लेकिन ट्रेडिशनल स्टाइल में तो इसे ऑफिस जानने पहनकर जाना पॉसिबल नहीं है। ऐसे में क्यों न कुछ ऐसा खरीदा जाए जो स्टाइल के साथ एक्स्ट्रा खर्चा बचाए। आज हम आपके लिए लेकर 3 ग्राम स्टाइल गोल्ड नेकलेस (Gold Chain Necklace) जो मॉडर्न लुक देने में कमी नहीं रखेगा। आइए फोटो गैलरी के जरिए जानते हैं सोने के हार की लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।
लेडीज गोल्ड चेन डिजाइन (22KT Gold Chain for women)
इमेज में एस्थेटिक और मिनिमल डिजाइन वाली तीन तरह की गोल्ड चेन दिखाई गई हैं, जो अलग-अलग पेंडेंट के साथ आती है। ऐसे नेकलेस आप 22 कैरेट के अलावा 18kt-14kt Gold पर भी बनवा सकती है। चेन के साथ स्टोन स्टड स्क्वायर पेंडेंट हैं जो हैवी लुक के लिए परफेक्ट है। दूसरे में प्यारा सा हार्ट शेप लॉकेट है, ये मॉडर्न और डेलिकेट पैटर्न है। वहीं, क्रिस्टल वर्क तितली-पंखुड़ी पेंडेंट के साथ आने वाली हर रोज वियर करने के लिए बेहतरीन है।
मिनिमल बो नेकलेस (Minimalist Bow Necklace, Gold)
वर्किंग लेडीज सूट-साड़ी के अलावा वेस्टर्न ड्रेस भी पहनती हैं। इसलिए गले में पहनने के लिए ऐसा कुछ खरीदें जो ग्लैमरस भी लगे और बजट में भी फिट बैठे। सेलेब फैशन पसंद है तो क्लोसेट ज्वेलरी कलेक्शन में मिनिमल बो नेकलेस शामिल करें। इसे आपके साथ बिटिया रानी भी पहन सकती है। हार का फोकस सेंटर पर लगे बो में है, साथ में सोने के दो लटकन फैशनेबल लग रही है। Genz Girls को ऐसी डिजाइन काफी पसंद आती है।
ये भी पढ़ें- छोटा गिफ्ट बड़े इमोशन, बेस्टी को गिफ्ट करें Silver Earrings
डबल रिंग पेंडेंट नेकलेस गोल्ड (Gold Double Pendant Chain)
वर्सेटाइल पैटर्न वाली डबल रिंग चेन पेंडेंट ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। मनके वाली चेन को दो छल्लों से अटैच कराया गया है। ये इन्फिनिटी लव साइन से प्रेरित है। ऐसी नेकलेस काफी सोबर और एलीगेंट है। आप इसे S नहीं लॉबस्टर या स्कैल्प लॉक पर ही खरीदें, ताकि मजबूती रहे।
ये भी पढ़ें- फिटिंग के साथ स्टाइल नंबर वन, Genz गर्ल्स पहनें स्लीक पायल डिजाइंस
सिंपल गोल्ड चेन नेकलेस (Simple Gold Necklace)
प्योर गोल्ड पर तस्वीर में दिख रही दोनों नेकलेस डिजाइन काफी सुंदर पैटर्न पर है। इसे हर रोज के साथ कहीं घूमने जाने पर मिनिमल ज्वेलरी के तौर पर भी पहना जा सकता है। ऐसे हार 3 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। फैशन पसंद करती हैं तो फ्लोरल या डैंगलर डिजाइन चुनें, जो एथनिक-वेस्टर्न दोनों के साथ प्यारी लगती है। इसे ऑफिस वीमेन के साथ 50 प्लस महिलाएं भी चुन सकती हैं।
18 कैरेट गोल्ड लीफ नेकलेस (Leaf Gold Necklace)
कोले पैटर्न पर ये लीफ नेकलेस हर रोज के साथ शादी-फंक्शन में फ्यूजन तड़का लगाएगा। इसमें छोटी-छोटी चेन पर सोने की पत्तियां का काम है, जो गले को भरा दिख रहा है। ये डिजाइन आम्रपली आर्ट वर्क से इंस्पायर्ड है। आप ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। 18kt Gold पर इसे आप बनवा सकती हैं। साथ में इयररिंग्स हों तो सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाएगी।