Simple Silver Payal for Girls: जेंसी गर्ल्स मिनिमल फैशन की दिवानी हैं। आप भी ऑफिस से डेली वियर के लिए स्लीक बट परफेक्ट वैरायटी वाली सिल्वर पायल पर इन्वेस्ट करें, जो एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट पर मैच करेगी।
पैरों की पहचान पायल से होती है। अगर ये शानदार हो तो साड़ी क्या वेस्टर्न आउटफिट भी चमक उठता है। महंगाई के जमाने में पैसों की बचत के साथ स्टाइल करना थोड़ा बड़ा टास्क है। ऐसे में स्टाइल और फैशन एक साथ दिखाते हुए फैशन मेनटेंन करना जरूरी है। ज्वेलरी में इन्वेस्टमेंट लाइफटाइम सिक्योरिटी के साथ हर अटायर को अलग पहचान भी देता है। आप भी Genz हैं तो देखे फ्लोरल वन लाइन पायल डिजाइन्स (Flower Payal), जो 25+ गर्ल्स के बजट में बेस्ट हैं।
स्लिम चेन सिल्वर पायल (Slim Chain Silver Payal)

Genz गर्ल्स को मिनिमल ज्वेलरी ट्रेंड पसंद है, जो ज्यादा हैवी न हो और स्टनिंग लुक भी दें। आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं तो लाइटवेट और सोबर डिजाइन वाले डेलीकेट स्लिम पायल चुनें। साथ में छोटे-छोटे घुंघरू और स्टोन चार्म बढ़ा रहे हैं। ये डेली और ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट है। ये पैरों को अट्रेक्टिव बनाने के साथ हर आउटफिट के साथ मैच करेगी। ऐसी डिजाइन्स 2-3 K में खरीदी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Gold Chain: सास भी कहेगी वाह बहू ! लेडीज गोल्ड चेन डिजाइन प्राइस
स्नैक चेन पायल डिजाइन (Snake Chain Payal Designs)

यह पायल सोबर बट कूल लुक देती है। इसे बिना किसी नग और स्टोन के प्लेन बेस वाली सिल्वर चेन पर बनाया गया है, जो सिक्योरिटी और मजबूती देगी। इसे इंडो-वेस्टर्न पायल भी कहा जाता है, जो प्रोफेशनल-फॉर्मल आउटफिट के साथ पहनें। घुंघरू होने न से आवाज भी नहीं आएगी और पैरों को शार्प लुक मिलेगा। अगर प्लेन पैटर्न नहीं पसंद नहीं है तो Stone Anklets बढ़िया रहेगी।
ये भी पढ़ें- Gold Tops: मकर संक्रांति पर शुभ शगुन ! सोने के टॉप्स डिजाइन
फ्लोरल मीनाकारी पायल (Floral Meenakari Payal)

पतली से चांदी की चेन में फ्लोरल मीनाकारी खूबसूरत लग रही है। तस्वीर में दो अलग-अलग तरह की डिजाइन है। एक में मनकों को हार्टशेप पैटर्न पर पिरोया है, जबकि दूसरा लिंक पैटर्न पर है। ऐसी डिजाइन आजकल गर्ल्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। ये न तो भारी है और न ही सोबर। इसे 25+ गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन भी पहनें।
मल्टीकरल स्टोन पायल (Multi Color Stone Payal for Girls)

यंग जनरेशन फैशन में चार चांद लगाने वाली मल्टीकलर स्टोन पायल हर गर्ल के क्लोसेट में होनी चाहिए। यह डिजाइन, राउंड-टियर ड्रॉप और कलरफुल स्टोन के साथ आती है। इसे कॉकटेल पायल भी कहते है, जो हर कलर के आउटफिट पर मैच करती है। कॉलेज और वर्किंग वूमन इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
एंटीक फिनिश पायल (Antique Finish Payal)

925 Silver Payal में ऑक्सीडाइज्ड टच जोड़ते हुए यह पायल एंटीक फिनिश पर जंच रही हैं। एंकलेट के किनारों पर लगे छोटे-छोटे घुंघरू क्लीन और बोल्ड लगती है। ये S लॉक हुक संग आती है, लेकिन आप इसे लॉब्स्टर लॉक पर खरीदें तो बेस्ट है। जो जल्दी खुलेगी भी नहीं और आप भी बेफिक्र रहेंगी।
