Stylish Bentax Bangle Ideas for Chhath Puja: छठ पूजा में अगर इस बार सोने का कड़ा नहीं ले पाए, लेकिन चाहिए गोल्ड वाला लुक, तो पहनें बेंटेक्स कंगन और कड़े की खूबसूरत डिजाइन। बेंटेक्स में कड़े और कंगन के एक से बढ़ के एक डिजाइन है।
दिवाली के बाद अब छठ पूजा की बारी है। बाजारों में छठ की रौनक देखने लायक है। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इस त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लोग कपड़े, जेवर, मेकअप, मिठाई और बहुत सी चीजें इस त्यौहार पर खरीदते हैं। छठ पूजा पर न सिर्फ व्रत रखने वालों के लिए खरीदारी होती है, बल्कि घर के सभी सदस्यों के लिए भी जमकर शॉपिंग होती है। छठ के लिए अगर आप ने साड़ी, कपड़ा और चूड़ी ले लिया है, लेकिन अभी भी कुछ अधूरा सा लग रहा है, तो सोने के बजाए इस बास हाथों को दें सस्ते में सोने वाला ग्लो। आप बेंटेक्स की कंगन पहन हाथों की रौनक और चमक दोनों बढ़ा सकते हैं।
घूंघरी वाले बेंटेक्स कंगन

बेंटेक्स बैंगल में घूंघरू वाली ये डिजाइन अभी ट्रेंडी और लेटेस्ट पीस है। इसकी सुंदरता और डिजाइन दोनों ही हाथों की चमक और खूबसूरती बढ़ाने वाली है। छठ पूजा में हाथों की शाइन बढ़ाने के लिए इस तरह की सुंदर कड़ी वाली बेंटेक्स कंगन ले सकते हैं।
मराठी स्टाइल बेंटेक्स कंगन

इस तरह के चौड़े कड़े मराठी महिलाएं हरी चूड़ियों के साथ पहनती हैं। छठ पूजा पर लाल, पीली और हरी चूड़ी या फिर लहठी पहन रही हैं, तो इस तरह की शानदार डिजाइन आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ाएगी। खास बात ये है कि ये बेंटेक्स कड़े हूबहू गोल्ड कड़े की तरह दिखते हैं।
फ्लोरल पैटर्न में बेटेक्स कड़े

हाथों के देना चाहती हैं, रॉयल और एलिगेंट लुक तो आप इस तरह की खूबसूरत और स्टाइलिश फ्लोर कड़े ले सकती हैं। इसकी बारीक डिजाइन और शानदार पॉलिश इसे बिल्कुल गोल्ड सी सुंदर लुक दे रही है। सिर्फ कड़ा या फिर कांच की चूड़ियों के साथ इसे पेयर कर सुंदरता बढ़ा सकते हैं।
बेंटेक्स मीनाकारी कड़ा

बेंटेक्स में मीनाकारी कड़ा की ये खूबसूरत डिजाइन रॉयलटी की नई पहचान है। इस तरह की खूबसूरत कड़ा आपके हाथों को रॉयल और क्लासी लुक देगी। छठ पूजा में ऐसी डिजाइन हाथों की शान बढ़ाएगी।
इसे भी पढ़ें- लाख की चूड़ी बिन अधूरी है छठ पूजा, खरीदें लहठी की 7 फैंसी डिजाइन
बेंटेक्स के चौड़े कड़े

बेंटेक्स के कड़े में ये एक और डिजाइन आपके खाली हाथों को रॉयल लुक देगी। कड़े की इस खूबसूरत डिजाइन को आफ सिंपल चूड़ी या फिर बिना चूड़ी के वियर कर सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- कांच से लेकर कुंदन तक, छठ में हाथों में सजाएं 7 तरह के बैंगल्स
