Crystal Dangler Earrings for new year: न्यू ईयर पार्टी में चमकीली और एंब्रॉयडरी ड्रेस के साथ क्रिस्टल डैंगलर इयररिंग्स ट्राय करें। स्टार, लीफ, फ्लोरल और मयूर डिजाइन वाली फैंसी इयररिंग्स ₹500 से ₹1000 के बजट में आपके लुक को स्टेटमेंट बना देंगी।
नए साल में खुद के लुक को खास दिखाने के लिए फैंसी ड्रेस के साथ सोने या फिर चांदी के इयररिंग्स न पहनें। आप क्रिस्टल से लगाकर कुंदन तक बने डैंगलर इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स देखने में स्टेटमेंट लगते हैं और इनके साथ हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं महसूस होती। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्रिस्टल इयररिंग्स के बारे में, जो नए साल में आपके कानों की शान को बढ़ा देंगे।
ब्लैक क्रिस्टल डैंगलर इयररिंग्स

ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ पहनने के लिए इयररिंग्स सर्च कर रही हैं, तो आप लीफ डिजाइन या फिर फ्लोरल डिजाइन वाली क्रिस्टल इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इसमें आपको कम या ज्यादा लटकन आसानी से मिल जाएगी। अपनी पसंद के हिसाब से 500 से 1000 तक रुपये में न्यू ईयर के लिए फैंसी इयररिंग्स खरीदें।
फैंसी क्रिस्टल इयररिंग्स

न्यू ईयर में अगर आप एंब्रॉयडरी ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ सोने या चांदी के इयररिंग्स पहनने के बजाय डायमंड की चमक वाले डैंगलर इयररिंग पहनें। ऐसे इयररिंग में क्रिस्टल वर्क होता है, जो उनकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देता है। आपको ₹500 के अंदर ऐसे इयररिंग्स ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
और पढ़ें: Bow Earrings: महंगा नहीं मॉडर्न का जमाना ! गोल्ड बो इयररिंग्स
स्टार क्रिस्टल डैंगलर इयररिंग्स

चमकीली ड्रेस के साथ आप स्टार डिजाइन के डैंगलर इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसी इयररिंग में एक नहीं बल्कि डिफरेंट टाइप के कलर आपकी ड्रेस की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देंगे। क्रिस्टल डैंगलर इयररिंग्स में लीफ के साथ ही फ्लावर डिजाइन भी खूब पसंद किया जाता है। तो ऐसे इयररिंग्स को अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखें और खास मौकों पर इयररिंग्स पहनकर ओवरऑल लुक की शान बढ़ाएं।
और पढ़ें: Minimal Gold Ring: कम में क्लास का अहसास ! 2026 गोल्ड रिंग
