Diamond Tennis Bracelet Designs: अगर आप भी ऑफिस गोइंग लेडी है और सूनी कलाई पर कोई स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्रेसलेट पहनना चाहती हैं, तो गोल्ड का ब्रेसलेट छोड़ इस बार डायमंड के टेनिस ब्रेसलेट आप खरीद सकती हैं।
Latest Tennis Bracelet Designs: क्या आपको भी ऑफिस में एलिगेंट और सोबर आर्नामेंट पहनना पसंद है, तो गोल्ड या आर्टिफिशियल ज्वेलरी को छोड़कर आप अपने कलेक्शन में एक टेनिस ब्रेसलेट चुन सकती हैं। जी हां, ये टेनिस ब्रेसलेट बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लगते है। साथ ही आप इसे डेली वेयर भी कर सकते हैं। इसमें डायमंड की डिटेलिंग की होती है, इस ब्रेसलेट को सबसे पहले फेमस टेनिस खिलाड़ी एवर्ट ने पहना था। मैच के दौरान उनका ब्रेसलेट गिर गया और उसे ढूंढने के लिए मैच तक रोकना पड़ा था। तब से इस डायमंड ब्रेसलेट को टेनिस ब्रेसलेट कहा जाता है। आइए हम आपको दिखाते हैं इसकी पांच डिजाइन, जिससे आइडिया लेकर आप भी ऑफिस के लिए इस तरह के ब्रेसलेट बनवा सकती हैं।

लेटेस्ट टेनिस ब्रेसलेट डिजाइन
टेनिस ब्रेसलेट डिजाइन में सॉलिटेयर डायमंड की डिटेलिंग की होती है। एक पतली सी चेन में इन डायमंड की सेटिंग की जाती है। इस तरह के ब्रेसलेट आप डेली वियर से लेकर शादी या किसी पार्टी में पहनकर भी एलिगेंट लुक अपना सकती हैं।
और डिजाइन देखें- 9KT Gold Bracelet: 9KT गोल्ड में ट्रेंडी ब्रेसलेट, बीवी को दें किफायती लेकिन क्लासी डिजाइन

मल्टी कलर टेनिस ब्रेसलेट
अगर आप डायमंड के अलावा स्टोन में टेनिस ब्रेसलेट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से मल्टी कलर में टेनिस ब्रेसलेट चुन सकती हैं। आप अपने पसंद या ड्रेस के अकॉर्डिंग रेड, ग्रीन, ब्लू कलर के स्टोन लगवाएं। ये ब्रेसलेट डायमंड से बहुत सस्ते पड़ते हैं।

रेक्टेंगल डायमंड डिजाइन टेनिस ब्रेसलेट
टेनिस ब्रेसलेट में स्क्वायर या राउंड डायमंड की जगह आप इस तरह से रैक्टेंगल शेप के डायमंड की सेटिंग किया हुआ ब्रेसलेट भी चुन सकती हैं। ये हैवी होने के साथ-साथ बहुत मॉडर्न लुक भी देगा और इस ब्रेसलेट को पहनने के बाद आपको कोई और चीज कैरी करने की जरूरत तक नहीं पड़ेगी।

हार्ट शेप्ड टेनिस ब्रेसलेट
अगर आप ऑफिस में ट्रेंडी लुक के साथ ही सबसे डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो राउंड स्क्वेयर या रैक्टेंगल शेप की जगह हार्ट शेप के डायमंड वाला टेनिस ब्रेसलेट चुन सकती हैं। ये आपकी कलाई को बहुत खूबसूरत लुक देगा और बहुत ही प्यारा लगेगा।
ये भी देखें- Gold Bracelet 22 Carat Designs: कुंवारी हो या शादीशुदा, सबपर जचेंगे 5 ट्रेंडी गोल्ड ब्रेसलेट

नेम इनिशियल डायमंड ब्रेसलेट
अगर आप कस्टमाइज्ड टेनिस ब्रेसलेट बनवाना चाहती हैं, तो डायमंड के टेनिस ब्रेसलेट के साथ आप बीच में अपना नाम या नेम का इनिशियल लेटर लिखवा सकती है। ये कस्टमाइज ब्रेसलेट आपके स्टाइल को एनहांस करेगा और एक मॉडर्न टच भी देगा।
