Tips to wear silver chain daily: चांदी की चेन काली पड़ने से परेशान? जानिए कुछ आसान तरीके जिनसे आपकी चांदी हमेशा नई जैसी चमकेगी। पानी, परफ्यूम, और केमिकल्स से बचाव जरूरी है!
चांदी की चेन हर उम्र की महिलाओं और पुरुषों को पसंद होती है। ये दिखने में जितनी सुंदर लगती है, उतनी ही जल्दी काली भी पड़ जाती है, जिससे उसका चार्म खत्म हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि चांदी की चेन पहनने के सही तरीके भी होते हैं, जिनसे वह जल्दी काली नहीं पड़ती? जानें कुछ ऐसे आसान टिप्स जो आपकी चांदी को हमेशा नई जैसी चमक देंगे।
1. पर्फ्यूम लगाने के बाद ही पहनें चेन
बहुत लोग पर्फ्यूम लगाने के बाद तुरंत चेन पहन लेते हैं। पर्फ्यूम में अल्कोहल और केमिकल्स होते हैं, जो चांदी की सतह पर रिएक्ट करके उसे काला कर देते हैं। इसलिए पहले पर्फ्यूम और बॉडी स्प्रे लगाएं, सूखने दें, फिर चेन पहनें। ये तरीका चांदी को केमिकल रिएक्शन से बचाएगा।
और पढ़ें- चांदी बैंगल से बढ़ाएं चार्म! लोग समझेंगे प्लेटिनम

2. पानी से दूर रखें
नहाते समय, बर्तन धोते समय या कपड़े धोते समय चांदी की चेन उतार देना ही अच्छा है। पानी में मौजूद मिनरल्स और नमी चांदी को काला कर देते हैं। खासकर, पसीने के साथ चांदी जल्दी ऑक्सीडाइज होती है। कोशिश करें ज्यादा देर तक पानी या पसीने के संपर्क में न रहे।
3. मॉइश्चराइजर या क्रीम लगाकर तुरंत न पहनें
चेहरे या बॉडी पर मॉइश्चराइजर, क्रीम या सनस्क्रीन लगाने के बाद तुरंत चांदी की चेन न पहनें। इन प्रोडक्ट्स में केमिकल्स और ऑयल होते हैं जो चांदी पर चिपककर उसकी चमक खत्म कर देते हैं। हमेशा स्किन प्रोडक्ट सूखने के बाद ही चेन पहनें।
और पढ़ें - बच्चों को चांदी के कड़े और चेन पहनाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे
4. घर के काम करते समय उतार दें
अगर आप किचन का काम, सफाई, झाड़ू-पोंछा कर रही हैं तो चांदी की चेन उतार दें। सफाई प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स और डस्ट चेन को काला कर सकते हैं। साथ ही, ज्यादा घिसाई से चेन कमजोर भी हो सकती है।

5. सीधे स्किन पर पहनें
चांदी की चेन को हमेशा स्किन पर ही पहनें। कई बार लोग उसे टॉप, कुर्ती या शर्ट के ऊपर डाल लेते हैं। कपड़ों से घिसाई, पसीना और डस्ट लगने से चेन जल्दी काली पड़ती है। स्किन का नेचुरल ऑयल उसे शाइनी बनाए रखता है।
6. रोज पहनें, लंबे टाइम तक न रखें स्टोर
चांदी की चेन को अगर लंबे टाइम तक स्टोर करके रखें तो वो ऑक्सीडाइज होकर काली पड़ सकती है। कोशिश करें उसे रोज पहनें। स्किन का टच और ऑयल उसकी शाइन बनाए रखता है। अगर स्टोर करें तो एयरटाइट डब्बे में रखें और उसमें सिलिका जेल का पैकेट जरूर डालें।
