करवा चौथ 2025 के लिए राजस्थानी चूड़ी सेट, मल्टीकलर गोल्डन बैंगल्स और गोटा-पट्टी डिजाइन्स देखें। मीनाकारी, पर्ल वर्क और रॉयल कंगन सेट के साथ आउटफिट की सुंदरता को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है।

Karwa Chauth 2025 Chudi set: सुहागिन महिलाओं का त्योहार करवा चौथ इस साल 9 अक्टूबर को मनाया जाएगा। आपने आउटफिट तो डिसाइड कर लिया है लेकिन ज्वेलरी को लेकर कंफ्यूज हैं तो ज्यादा हैवी हार बैंगल की बजाय आजकल ट्रेंड में चल रही चूड़ी सेट डिजाइन चुनें। ये लहंगा, साड़ी, सलवार सूट यहां तक इंडो वेस्टर्न के साथ भी कमाल का लुक देंगे।

राजस्थानी चूड़ी सेट

शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत रखी रही हैं तो साड़ी के साथ लाल और हरे रंग पर ऐसा चूड़ी सेट चुन सकती हैं। यहां पर चूड़ियों के साथ मल्टीकलर गोल्डन बैंगल्स लगे हैं, जबकि बीच में मीनाकारी और पर्ल वर्क का बड़ा सा रजवाड़ी कंगन है, जो इसे और भी खूबसूरत लुक दे रहा है।

लाल रंग का चूड़ा सेट

अब प्लेन चूड़े का जमाना जा चुका है। इसकी बजाय आप लाल-मरून रंग की चूड़ियां खुद पर्ल-ब्रास वर्क बैंगल्स के साथ मिलाकर अच्छा सा सेट तैयार कर सकती हैं। ये सिंपल आउटफिट को हैवी बनाने के लिए बेस्ट है। इसके अलावा आप इसे भारी साड़ी-लहंगा संग स्टाइल कर फ्लॉन्ट करें।

ये भी पढ़ें- Sleek Gold Bangles: ऑफिस वियर के लिए स्लीक गोल्ड बैंगल, फॉर्मल संग चुनें मॉडर्न डिजाइन

गोटा पट्टी चूड़ी सेट

गोटा-पट्टी अब साड़ी-लहंगा तक सीमित नहीं है। आजकल मॉर्डन वुमन को इस तरह के बैंगल भी पसंद आ रहे हैं। यदि आप रॉयल और क्लासी लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। पहली फोटो में लाल चूड़ियों को सिंपल और पचेली कंगन के साथ पहना गया है, जबकि बीच में बड़ा सा गोटा पट्टी कड़ा है जो बहुत शानदार लग रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में गोटा पट्टी की बजाय सिल्क थ्रेड का इस्तेमाल किया गया है।

करवा चौथ के लिए चूड़ी सेट की न्यू डिजाइन

शादी के बाद पहला करवा चौथ हमेशा स्पेशल होता है। आप चाहें तो रेड-मरून से हटकर इस तरह का मल्टीकलर चूड़ी भी चुन सकती हैं। यहां बीच में गोल्डन धागे से शुभ करवा चौथ लिखा है, जो बहुत प्यारा लग रहा है। बाजार और ऑनलाइन ऐसे बैंगल्स 500-100 रुपए के बीच आराम से मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में कम दाम में जम जाएगा रंग! खरीदें 200 के अंदर सौम्या टंडन से 4 इयररिंग्स