Lucky Jewelry For New Year: अगर आप अपने नए साल को पॉजिटिविटी, गुड लक और सक्सेस से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो आपको ये 6 तरह की ज्वेलरी जरूर पहनना चाहिए।

New Year Jewelry Ideas: नए साल पर ज्यादातर लोग कुछ नया खरीदते हैं, ताकि साल भर गुड लक, सक्सेस और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर हो। ऐसे में नए साल पर अगर आप ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसी 6 ज्वेलरी के बारे में जो पॉजिटिव एनर्जी, गुड लक और सक्सेस लेकर आती है और नए साल पर अगर आप इन ज्वेलरी को पहनते हैं, तो साल भर शुभ जाता है।

नए साल पर खरीदे ये लकी ज्वेलरी

गोल्ड ज्वेलरी

सोना समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है, नए साल पर अगर आप सोने के कोई आभूषण खरीदते हैं, तो इससे पूरा साल अच्छा जाता है। न्यू ईयर पर आप मिनिमल गोल्ड चेन, छोटे इयररिंग्स या सिंपल सी गोल्ड रिंग पहनें।

और पढ़ें- Minimal Gold Ring: कम में क्लास का अहसास ! 2026 गोल्ड रिंग

पन्ना ज्वेलरी करें ट्राई

पन्ना हरे रंग का स्टोन होता है, हरा रंग ग्रोथ और न्यू बिगनिंग का संकेत देता है। आप नए साल पर एमराल्ड रिंग, पेंडेंट या फिर ब्रेसलेट पहन सकते हैं।

पर्ल या मोती की ज्वेलरी

सफेद रंग का छोटा सा पर्ल शांति और पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है। आप नए साल, न्यू ईयर की पार्टी या रेगुलर वियर में पर्ल स्टड इयररिंग्स, पर्ल चोकर सेट या पर्ल की अंगूठी पहन सकते हैं, जो आपके मन को शांत करेगी।

इविल आई ज्वेलरी

इविल आई ज्वेलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है, ये इविल आई ज्वेलरी न केवल अट्रैक्टिव होती है बल्कि नजर से बचाव भी करती है। आप इविल आई ब्रेसलेट, नेकलेस या इविल आई रिंग पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Latest Chunky Ring Designs: कम बजट में हाई-फैशन

सिल्वर ज्वेलरी पहनना होता है लकी

सिल्वर या चांदी के आभूषण नेगेटिव एनर्जी को दूर करते हैं. नए साल पर आप सिल्वर रिंग, एंकलेट या चार्म्स ब्रेसलेट पहन सकते हैं, जो आपके नए साल को शुभ और पॉजिटिव बनाएगा।

स्टोन ज्वेलरी

राशियों के आधार पर मूंगा, ओपल, हीरा जैसे कई सारे रत्न आते हैं, जो राशि के अनुरूप होते हैं और आपके ग्रह स्थितियों को शांत करने में मदद करते हैं। ऐसे में आप स्टोन ज्वेलरी भी नए साल पर पहन सकते हैं।