Meesho पर 150 रुपए से कम कीमत में लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन ऑफर कर रहा है। जो गले की शान बढ़ाने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेंगे। यहां देखें ऑफर की डिटेल।
Mangalsutra Designs: सुहागन महिलाओं का श्रृंगार बिना मंगलसूत्र के अधूरा माना जाता है। डेली वियर से तीज त्योहार तक लेडीज सुहाग की निशानी जरूर पहनती हैं। आज के समय में सोने का भाव (Gold Rate) आसमान छू रहा है। ऐसे में गोल्ड ज्वेलरी बनवाना आसान नहीं है। अगर आप इसी वजह से फैशन पूरा नहीं कर पाती हैं तो अब टेंशन लेने की बात नहीं है। दरअसल इस वक्त शॉपिंग प्लेटफॉर्म Meesho पर 150 रुपए के अंदर बढ़िया मंगलसूत्र मिल रहे हैं, जिन्हें चुना जा सकता है। खास बात है कि ये हैवी डिजाइन में आते हैं, जो पार्टी से लेकर फेस्टिवल तक गले की शोभा बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगे।
लॉन्ग मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन
गले को भारीपन देने के लिए वॉर्डरोब में लॉन्ग मंगलसूत्र जरूर होना चाहिए। अगर आप भी ऐसा ही कुछ तलाश रही हैं तो मीशो विजिट कर सकती हैं। यहां पर Alloy गोल्ड प्लीटिंग लॉन्ग मंगलसूत्र 120 रुपए में उपलब्ध है। डिटेल की बात करें तो इसे आर्टिफिशियल स्टोन और टेंपल डिजाइन पर तैयार किया गया है। ये नॉन एडजेस्टेबल पैटर्न पर आता है। आप ज्यादा जानकारी के लिए मीशो देख सकती हैं।
ये भी पढ़ें- आउटफिट को मिलेगा फैब लुक, ट्राई करें वेस्टर्न जूलरी के 4 फैंसी डिजाइन

मंगलसूत्र कॉम्बो डिजाइन
मीशो पर 144 रुपए में मंगलसूत्र कॉम्बो ऑफर किया जा रहा है। यहां पर छोटे-बड़े आकार के 5 Alloy गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र मिल रहे हैंं, जो अलग-अलग डिजाइन और चेन पर आते हैं। यदि आप अक्सर बाहर जाना पसंद करती हैं तो ये प्रोडक्ट काम का साबित हो सकता है। इसे वेस्टर्न, ट्रेडिशनल और कैजुअल हर तरह की ड्रेस के साथ पेयर किया जा सकता है। यहां देखें प्रोडक्ट लिंक।
ये भी पढ़ें- खास मौके पर पहनें मोतियों से बने 3 सस्ते इयररिंग्स, शाही रानी सा लगेगा लुक

ट्रेडिशनल मंगलसूत्र
काले मोतियों वाला मंगलसूत्र कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। यदि आप अक्सर साड़ी पहनती हैं तो इसे चुन सकती हैं। यहां पर डबल लेयरिंग चेन पर मून शेप ट्रेडिनशल लॉकेट लगा है, जो बहुत शानदार लुक दे रहा है। मीशो पर इसकी कीमत 145 रुपए है, और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-
मंगलसूत्र में कितने मोती होने चाहिए ?
मंगलसूत्र में मोती की संख्या की कोई लिमिट नहीं होती है। ये पसंद, डिजाइन और रीति रिवाज पर निर्भर करता है। हालांकि आजकल काले मोती से ज्यादा चेन वाले मंगलसूत्र ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
किस तरह के मंगलसूत्र ट्रेंड में हैं ?
गोल्ड और डायमंड से हटकर महिलाओं को मिनिमल लुक देने वाले रोज गोल्ड मंगलसूत्र भी खूब पसंद आ रहे हैं, ये हर ड्रेस के साथ टीमअप कर जाते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी मीशो से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
