Mangalsutra Locket New Designs:  सुहाग की निशानी, मंगलसूत्र के लिए अब चुनें लेटेस्ट गोल्ड लॉकेट डिजाइन। 5 ग्राम सोने में तैयार ये पेंडेंट राउंड शेप, फ्लावर पैटर्न और स्टाइलिश लटकन डिजाइन में लुक को और भी खूबसूरत बना देगा। 

Mangalsutra Locket Designs: सोने का मंगलसूत्र सुहाग की निशानी है। मैरिड वुमन का कोई फंक्शन इसके बिना पूरा नहीं होता है। यदि आप भी मंगलसूत्र को अपडेट करने की सोच रही हैं, तो यहां देखें 5 ग्राम सोने का लॉकेट डिजाइन। जिन्हें काले मोतियों और चेन दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है। साथ ही ये दिखने में भी बहुत भड़कीले लगते हैं। तो चलिए जानते हैं उन डिजाइन्स के बारे में जो आपके काम आ सकती हैं। 

मंगलसूत्र लॉकेट के डिजाइन

View post on Instagram

काले मोतियों के साथ गोल्ड लॉकेट की तलाश है तो राउंड शेप पर आने वाला ऐसा पेंडेंट चुनें। ये हल्का होकर भी भारी लगता है। फोटो में दिखाए लॉकेट में सोने का पानी चढ़ा है, हालांकि आप हूबहू डिजाइन खरे सोने पर तैयार करा सकती हैं। बनारसी- सिल्क साड़ी से लेकर सलवार सूट तक सभी के साथ ये बहुत खूबसूरत लुक देगा।

सोने का लॉकेट डिजाइन

View post on Instagram

यदि आप प्योर गोल्ड से हटकर कुछ स्टाइलिश चाहती हैं तो ये बढ़िया रहेगा। यहां पर डाल का आकार देते हुए दो चिड़ियों की आकृति है जबकि सोने+मोती वर्क पर साइड में पिंक रोज पर्ल लगा है। वैसे तो ये बहुत भारी होगा आप मैचिंग नहीं बल्कि मिलती-जुलती डिजाइन 5 ग्राम के अंदर बनवा सकती है। ये पेंडेंट गले की शोभा बढ़ाने में कमी नहीं रखेगा।

ये भी पढ़ें- Diamond Tennis Bracelet: ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर जगह पहनें ये स्टाइलिश डिजाइन

मंगलसूत्र के लिए गोल्ड लॉकेट

View post on Instagram

रेक्टैंगल शेप पर ये पैडेंट बहुत प्यार लुक दे रहा है। आप इसे शादी-ब्याह जैसे ओकेजन के लिए चुन सकती है। डिटेलिंग की बात करें तो इसे स्टाइलाइज्ड फ्लावर और छोटे-छोटे कमल पर बनाया गया है। आप भी लटकन पैटर्न पर ऐसा पेंडेंट बनवाएं। ये गोल्डन चेन और मंगलसूत्र दोनों के साथ खूबसूरत लगेगा। ऐसी डिजाइन ज्वेलरी शॉप पर मिल जाएगी, या फिर आप स्पेशल ऑर्डर देकर इसे मोडिफाई करा सकती हैं। प्योर गोल्ड नहीं चाहिए रंग-बिरेंगे नग भी लगवाए जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Anklet For Beby Girls: कन्या पूजन में बेबी गर्ल को दें सिल्वर पायल, लाइटवेट में देखें 6 डिजाइंस