Stud Anklets: सिंपल बट चार्मिंग, कॉलेज गर्ल्स के लिए स्टड पायल लेटेस्ट डिजाइन
Silver Stud Payal: यंग गर्ल्स के बीच सिल्वर एंकलेट पहनने का क्रेज बढ़ गया है। आप भी पैरों के अलग अंदाज और लुक देना चाहती हैं तो ट्राई करें स्टड पायल की फैंसी डिजाइंस।

स्टड पायल न्यू डिजाइन
समय के साथ फैशन भी बदल चुका है। हैवी ज्वेलरी की बजाय मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स को मिनिमिलिस्टक ज्वेलरी पसंद आ रही है। आप भी पायल या एंकलेट खरीदने की सोच रही हैं लेकिन ट्रेडिशनल और बेसिक डिजाइन से हटकर कुछ मॉडर्न चाहिए तो ये फोटो गैलरी काम की है। जहां हम आपके लिए लेकर आए हैं Silver Payal की सिंपल और न्यू डिजाइन्स, जो कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है। आप इसे 3000-4000रु की रेंज में आराम से खरीद सकती हैं।
मिनिमल हार्ट एंकलेट (Minimalist Heart Silver Anklet)
चांदी के साथ छोटे-छोटे दिलों के साथ आने वाली ये स्टड पायल चेन लिंक पैटर्न पर है, जो सिंपल और डेलीकेट डिजाइन संग आती है। इसे आम भाषा में Heart Anklet भी कहा जाता है। इसे हर रोज पहनने के लिए चुना जा सकता है। इसमें घुंघरू न के बराबर होते हैं, जिस वजह से यह शोर भी नहीं करेगी और लुक कमाल का देगी। ऑनलाइन स्टोर्स के अलावा, जौहरी के यहां इसकी ढेरों वैरायटी बजट के हिसाब से मिल जाएंगी।
ये भी पढ़ें-Cocktail Payal: 5 कॉकटेल पायल डिजाइन्स, वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट च्वाइस
मल्टीकलर स्टड पायल (Stone Drop Payal)
चांदी की चेन पर लेयरिंग पैटर्न वाली ये स्टोन ड्रॉप पायल अलग सा चार्म दे रही है। आप इसे S के अलावा लॉबस्टर या एडजेस्टबल पैटर्न वाले लॉक पर खरीदें, जो मजबूती और सिक्योरिटी कमाल की देती है। साथ में अलग-अलग रंग के स्टोन ड्रॉप्स खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ अपने लिए चुन सकती हैं।
डेलिकेट स्टोन स्टड पायल (Delicate Stone Anklet)
ये स्टड पायल 2026 के ट्रॉप ट्रेंड में शुमार है। इसमें स्टड लिंक की बारीक चेन के साथ अमेरिक डायमंड और फ्लोरल स्टड लगे हैं। इसे Indo Western Payal कहा जाता है। ये जींस-कुर्ती के साथ ज्यादा पसंद की जाती है। आप घुंघरू और मीनाकारी वर्क से थक चुकी हैं तो स्टाइल को फर्स्ट च्वाइस बनाते हुए ऐसी स्टोन स्टड पायल को ऑप्शन बनाएं।
ब्लैक बीड स्लीक पायल (Black Bead Sleek Payal)
काले मोती और चांदी का कॉम्बिनेशन कभी फैशन से पुराना नहीं होता है। आप भी स्टाइल और फैशन का तड़का एक साथ लगाना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। तस्वीर में घुंघरू और ब्लैक बीड पैटर्न पर दो तरह की स्टड पायल दिखाई गईं हैं। इसे कई जगह Nazariya Payal भी कहा जाता है। यह डिजाइन नजर बचाने के साथ एलिगेंट और स्टाइलिश लगता है। सुनार के यहां 2-4हजार रु में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।
झुमका स्टड पायल (Jhumka Stud Payal)
यह पायल हर रोज के साथ फेस्टिवल और शादी-फंक्शन के लिए बेस्ट च्वाइस है। पायल के बीच में लगा रंगीन मीनाकारी कुंदन राजसी लुक दे रहा है। जबकि नीचे की तरफ छोटे-छोटे राजस्थानी झुमकी पारंपरिक डिजाइन पर है, जो साड़ी और लहंगे के साथ बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। अगर आप भी अलग-अलग पैटर्न की एंकलेट पहनना पसंद करती हैं तो इसे क्लोसेट में जरूर रखें।
ये भी पढ़ें- Moti Mangalsutra: लॉकेट नहीं फिर भी कमाल, मोती मंगलसूत्र डिजाइन