Zircon Hoops Fancy design: जरकन के इयररिंग्स अपनी चमक, किफायती कीमत और डायमंड जैसी फिनिश के लिए बेहद पसंद किए जाते हैं। ये हल्के, स्टाइलिश और हर आउटफिट के साथ मैच हो जाने वाले होते हैं। जानें कि आखिर क्या चीज़ें जरकन इयररिंग्स को इतना खास बनाती हैं।
जरकन की खासियत इसका डायमंड जैसा चमकदार होना है। यह दूर से दिखने पर बिल्कुल असली हीरे जैसा दिखाई पड़ती है। इसी कारण जरकन के इयररिंग्स महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इसके पॉपुलर होने की दूसरी खास वजह है इसका बजट फ्रेंडली ऑप्शन है। कम कीमत में ही महिलाएं इसे पहनकर रॉयल लगती हैं। जरकन इयररिंग्स आपको आसानी से ऑनलाइन और मार्केट में मिल जाएंगी। आइए जानते हैं जरकन हूप्स के कुछ खास डिजाइंस के बारे में।
जरकन ग्रीन स्टोन्स (Green Zircon Stones)
जरकन हूप्स में आपको बेहद हल्के वजन वाले इयररिंग्स मिल जाएंगे, जिन्हें लंबे समय तक पहनने पर भी कानों में दर्द नहीं होगा। साथ ही इंडो वेस्टर्न, ट्रेडीशनल आउटफिट्स में भी ये खूबसूरत लगते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जरकन सिर्फ व्हाइट शाइन में नहीं आता बल्कि आपको इसमें पिंक, ग्रीन, रेड, ब्लू जैसे कई कलर स्टोन मिलते हैं, जो कि इयररिंग्स को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। आप ड्रेस से मैच करते हुए ग्रीन स्टोन वाले जरकन इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
डबल जरकन हूप डिजाइन
आप जरकन के हूप्स खरीदना चाहती हैं, तो सिंगल के बजाय डबल लेयर डायमंड सी चमक वाले इयररिंग्स खरीदें। ऐसे इयररिंग्स पर गोल्ड प्लेटेड वर्क होता है, जो कि इसको गोल्डन जैसा चमकदार बनाता है। आप इसे लंबे समय तक पहनेंगी, तो भी इसका रंग फीका नहीं पड़ेगा। आपको ऐसे इयररिंग्स हजार रु के अंदर मिल जाएंगे।
और पढ़ें: कम दाम में लोहे सी मजबूती, चुनें मेंस सिल्वर रिंग की फैंसी डिजाइन
पिंक ब्लू जरकन इयररिंग्स
पिंक और ब्लू कलर के जरकन इयररिंग्स दिखने में काफी फैंसी लगते हैं और उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं, जिन्हें ड्रेस से मैचिंग हूप्स पहनने हैं। आप अपनी पसंद के स्टोन के जरकन हूप्स आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
और पढ़ें: 925 Vs 950 चांदी, कौन-सी सिल्वर जूलरी बनवाने के लिए बेस्ट?
