- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- 40+ Happy New Year Wishes For Husband: परदेस में रह रहे बलम को भेजें 40+ खूबसूरत और रोमांटिक शुभकामनाएं
40+ Happy New Year Wishes For Husband: परदेस में रह रहे बलम को भेजें 40+ खूबसूरत और रोमांटिक शुभकामनाएं
Happy New Year Wishes For Husband:नया साल खुशियों और उम्मीदों को अपने साथ लेकर आता है। लेकिन अगर पति परदेस में हो तो थोड़ा दर्द होता है। ऐसे में शब्द ही वो जरिया बनते हैं, जो दूर बैठकर भी दिलों को करीब ले आते हैं।
15

Image Credit : Gemini AI
अगर आपके पति विदेश या दूसरे शहर में रह रहे हैं, तो न्यू ईयर 2026 पर उन्हें प्यार भरे मैसेज भेजकर अपने जज्बात बयां कर सकती हैं।
25
Image Credit : Gemini AI
Happy New Year 2026 Wishes For Husband
- दूर रहकर भी तुम हर पल मेरे दिल के सबसे करीब हो। नए साल 2026 की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे हमसफर।
- यह नया साल हमारे बीच की दूरी कम और प्यार और गहरा करे। Happy New Year my love।
- परदेस में रहकर भी तुम मेरी हर दुआ में शामिल हो। नया साल मुबारक हो बलम।
- नए साल में बस यही दुआ है कि जल्द तुम मेरी बाहों में हो।
- दूरी सिर्फ फासलों की है, दिलों की नहीं। हर पल करीब रहते हो। Happy New Year 2026।
- नए साल की पहली सुबह तुम्हारी यादों के साथ… Happy New Year jaan।
- मेरा हर सपना तुमसे शुरू होता है और तुम पर ही खत्म।
- नया साल हमारे प्यार को और मजबूत बनाए।
- परदेस में रहकर भी तुम मेरी दुनिया हो।
35
Image Credit : Gemini AI
Short New Year Wishes for Husband
- हर रात तुम्हारी यादों में कट जाती है, हर सुबह तुम्हारे इंतजार में।
- नया साल आए, पर तुमसे मिलने की तड़प कम न हो पाती।
- दूरियां हमें कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बना रही हैं।
- इस नए साल में बस तुम्हारा साथ चाहिए।
- मेरी हर खुशी की वजह तुम हो।
- मिसिंग यू हर पल, Happy New Year my love।
- परदेस में रहकर भी दिल मेरे पास है।
- नया साल, वही प्यार, वही तुम।
- मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत शुरुआत तुम हो।
- जल्दी लौट आओ, यही न्यू ईयर विश है।
45
Image Credit : Gemini AI
Cute & Sweet Happy New Year Wishes
- नए साल में भी तुम्हारी कमी हर दिन महसूस होगी।
- तुम दूर हो, पर दिल में बसे हो।
- हर साल तुम्हारे नाम, हर ख्वाब तुम्हारे साथ।
- Happy New Year मेरे राजा जी।
- परदेस में बैठे हो, पर दिल यहीं छोड़ गए हो।
- यह साल हमें और करीब लाए। यही दुआ है मेरी।
- दूरी ने सिखाया है, प्यार की कीमत। जहां भी हो वहां से ही मोहब्बत करना।
- तुम हो तो हर मुश्किल आसान है। लव यू जान ।
- नए साल में भी तुम्हारा इंतजार रहेगा। जल्दी आ जाओ और नया साल खुशनुमा बना दो।
- मेरी हर सांस तुम्हारे नाम। पिया जी जल्दी आ जाओ।
55
Image Credit : Gemini AI
New Year Wishes with Hope & Togetherness
- नया साल हमारी मुलाकात लेकर आए। यही कामना है।
- इस साल हमारी दूरियां खत्म हों। तुम पास मेरे और मैं पास तेरे रहूं।
- जल्द एक साथ नया साल मनाने की दुआ है। साल 2026 मंगलमय हो।
- मेरा हर कल तुम्हारे साथ हो। यहीं दुआ है मेरी लव।
- Happy New Year 2026 मेरे जीवनसाथी।
- तुम दूर होकर भी मेरे सबसे करीब हो।
- नया साल, नई उम्मीद, वही पुराना प्यार।
- परदेस में रहकर भी तुम मेरी ताकत हो।
- तुम्हारे बिना हर खुशी अधूरी है।
- जल्द लौट आओ, यही मेरी सबसे बड़ी कामना है।
और पढ़ें: 50+ Happy New Year 2026 Wishes For Teachers: टीचर के लिए दिल को छूने वाले 50+ खास शुभकामनाएं भेजें
Latest Videos