- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Kitchen Lights: ओपन किचन को बनाएं इंस्टा-रेडी, इन 5 हैंगिंग लाइट्स के साथ
Kitchen Lights: ओपन किचन को बनाएं इंस्टा-रेडी, इन 5 हैंगिंग लाइट्स के साथ
Open Kitchen Hanging Lights: घर को मॉडर्न लुक देने के लिए आपने ओपन किचन बनवा लिया है, लेकिन यहां सही लाइटिंग नहीं है, तो आपके कुकिंग स्टेशन के साथ लिविंग और डाइनिंग एरिया भी खराब लग सकता है। ऐसे में ओपन किचन में आप ये पांच हैंगिंग लाइट्स लगाएं...

डेकोरेटिव हैंगिंग पेंडेंट लैंप
ओपन किचन में बहुत ज्यादा तेज या बहुत हल्की लाइटदोनों ही सही नहीं रहती है। यहां ब्राइट लेकिन आंखों को न चुभने वाली लाइट्स बेस्ट दिखती है। अगर आपके ओपन किचन में ब्रेकफास्ट काउंटर या आइलैंड है, तो उसके ऊपर पेंडेंट लाइट जरूर लगाएं। ये न सिर्फ लाइट देती हैं, बल्कि किचन को मॉडर्न और लग्जरी लुक भी देती हैं। ये अल्युमिनियम सीलिंग हैंगिंग लाइट्स आपको आसानी से 1000 से ₹1200 में मिल जाएंगी।
और पढ़ें- किचन वर्क होगा आसान, 2500रु में रोटी मेकर मशीन देखें
वार्म व्हाइट या न्यूट्रल व्हाइट लाइट
किचन के लिए वार्म व्हाइट या न्यूट्रल व्हाइट कलर लाइट सबसे बेस्ट मानी जाती है, जो किचन में कोजी और एलिगेंट लुक देती है। आप अपने किचन या डाइनिंग एरिया के वॉल में इस तरह के लाइट लगा सकते हैं। जिसमें आपको न्यूट्रल व्हाइट लाइट या वार्म व्हाइट के अलग-अलग कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।
वुडन रस्सी और बल्ब लाइट
डाइनिंग टेबल के ऊपर आप हैंगिंग लाइट लगाना चाहते हैं, तो इस तरह से वुडन ब्लॉक के ऊपर रस्सी लपेटे हुए बल्ब को अटैच करवा सकते हैं। इस तरह की लाइट आप घर पर भी डिजाइन कर सकते हैं या फिर किसी इलेक्ट्रीशियन से बनवा सकते हैं।
मॉडर्न ग्लास ग्लोब पेंडेंट लाइट
डाइनिंग टेबल के ऊपर या किचन टॉप के पास आप इस तरह की मॉडर्न ग्लास ग्लोब पेंडेंट स्टाइल लाइट भी लगा सकते हैं। जिसमें तीन बड़े-बड़े सर्कल दिए गए हैं और इसके अंदर छोटे सर्कल में वार्म व्हाइट लाइट लगाई गई है।
लालटेन स्टाइल लाइट
घर को विंटेज लुक देने के लिए आप अपने किचन में इस तरह की हैंगिंग लालटेन लाइट भी लगा सकते हैं। यह आपके घर के इंटीरियर को एसथेटिक लुक देगी। साथ ही बजट फ्रेंडली भी है, जो आसानी से आपको ₹600 में ऑनलाइन मिल जाएगी।