सार

वास्तु के अनुसार नमक के डिब्बे में कुछ चीजें रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और वास्तु दोष दूर होते हैं। लौंग, कपूर, हल्दी जैसी चीजें नमक के साथ रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क: वास्तु का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है, इसलिए घर में हर चीज को वास्तु के अनुसार करने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन में इस्तेमाल होने वाला नमक भी हमारे वास्तु दोष से लेकर गृह क्लेश को दूर कर सकता है? जी हां, अगर नमक के डिब्बे में हम कुछ चीजें डालकर रखें, तो इससे घर में सुख शांति और समृद्धि आती है और गृह क्लेश तक दूर होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन आठ चीजों के बारे में जिसे आप नमक के डिब्बे में अगर डालकर रखेंगे, तो वास्तु के अनुसार यह बहुत फायदेमंद होगा।

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है नमक

वास्तु के अनुसार, नमक को नेगेटिव एनर्जी को दूर करने और पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करने के लिए फायदेमंद माना जाता है। नमक के डिब्बे में कुछ विशेष चीज मिलाकर रखने से घर का वातावरण और ऊर्जा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है-

नमक के डिब्बे में डालें लौंग

नमक के डिब्बे में 8 से 10 लौंग डालने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है और धन के योग बनते हैं।

नमक के डिब्बे में डालें कपूर

पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाले कपूर के छोटे से टुकड़े को अगर एक लाल कपड़े में बांधकर नमक के साथ रखा जाए, तो इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मकता आती है।

हल्दी

वास्तु के अनुसार, हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में नमक के डिब्बे में छोटी सी हल्दी की गांठ डालकर रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।

सरसों के दाने

सरसों के दाने और नमक को मिलाकर रखने से नकारात्मकता दूर होती है। घर का माहौल स्वस्थ और सुख शांति से भरपूर रहता है।

धनिया के बीज

धनिया के बीज भी वास्तु के अनुसार बहुत शुभ माने जाते हैं। अगर धनिया के बीज के कुछ दानों को नमक में डालकर रखा जाए, तो वस्तु के अनुसार इससे पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और सुख शांति और समृद्धि आती है। इतना ही नहीं यह मानसिक तनाव को कम करने में भी मदद करता है।

नमक के डिब्बे में डालें सौंफ

सौंफ के बीजों को नमक के साथ रखने से परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस और प्यार बढ़ता है। आप कांच के डिब्बे में नमक डालें और एक पोटली में कुछ सौंफ के दाने डालकर इसमें रख दें या ऐसे ही सौंफ के दाने इसमें डालकर रखें।

तेज पत्ता

तेज पत्ता भी वास्तु के अनुसार नेगेटिव एनर्जी को दूर करने वाला माना जाता है। ऐसे में नमक के जार में दो-तीन तेज पत्ता डालने से सकारात्मक आती है। यह वास्तु दोष को दूर करने और धन संपत्ति में वृद्धि करने के लिए भी लाभकारी माना जाता है।

नमक के साथ करें अन्य उपाय

वास्तु के अनुसार, नमक के पानी से अगर पोछा लगाया जाए, तो इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। इसके अलावा हेल्थ बेनिफिट्स के लिए नहाने के पानी में नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। घर में खड़े नमक को एक पोटली में बांधकर मेन गेट पर टांगने से भी पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।

और पढे़ं- चाणक्य नीति: लव लाइफ में रहेगी मिश्री सी मिठास,इन 6 बातों को आजमाएं