सार

full sleeve Simple and embroidered blouse Designs: विंटर वेडिंग में फुल स्लीव ब्लाउज का जलवा! अदिति राव हैदरी से इंस्पायर्ड डिज़ाइन्स, सिंपल पर स्टाइलिश। शीयर, जैकेट स्टाइल, जरी वर्क और प्लेन ब्लाउज, हर लुक के लिए।

फैशन डेस्क: फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन हमेशा से एक क्लासिक और एलिगेंट चॉइस रहे हैं। खासतौर पर विंटर वेडिंग सीजन में ये महिलाओं की पहली पसंद बन जाते हैं। फुल स्लीव ब्लाउज न केवल ट्रेडिशनल पोशाकों के लिए परफेक्ट होते हैं, बल्कि मॉडर्न फैशन ट्रेंड्स के साथ भी मेल खाते हैं। अगर आप भी अपने लिए कुछ खास और नए पैटर्न वाले फुल स्लीव ब्लाउज की तलाश कर रही हैं तो यहां देखें अदिति राय हैदरी से इंस्पायर्ड डिजाइंस। ये पैटर्न बेहद सिंपल होने के बाद भी बहुत ही स्टनिंग हैं।

शीयर फुल स्लीव ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज में आप स्लीव्स ट्रांसपेरेंट यानि जालीदार फैब्रिक से लगवाएंगी तो लुक बहुत ही स्टनिंग लगेगा। ब्लाउज के कलर में ही आप नेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक लेकर इसे कस्टमाइज करा सकती हैं। चाहें तो स्लीव्स पर सेक्विन वर्क, थ्रेड एम्ब्रॉयडरी या बूटियां लगाई जा सकती हैं। यह ब्लाउज साड़ी और लहंगे के साथ शानदार दिखेगा, खासकर पार्टी या रिसेप्शन लुक के लिए आपको बहुत ग्लैम लुक देगा।

ग्रेस+ग्लैमर मिलेगा एकसाथ, Aditi Rao Hydari की 8 Hairstyles इतनी गजब

जैकेट स्टाइल एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज

इसे प्लेन सिल्क या वेल्वेट फैब्रिक वाली साड़ी के साथ पहनेंगी तो कमाल लगेंगी। क्योंकि एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर, बॉडी और स्लीव्स को हाइलाइट कर रहा है। इस जैकेट स्टाइल एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज में आप चाहें तो स्लीव्स के कंधे के पास हल्की पफ करा सकती है, जो ब्लाउज को एक स्टेटमेंट लुक देगी। ध्यान रखें कि ऐसे पैटर्न सिर्फ गोल्ड, डीप रेड या नेवी ब्लू कलर्स में ही अच्छे लगते हैं।

बैक बटन जरी वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

इस डिजाइन में ब्लाउज के बैक में बटन होते हैं और स्लीव्स फिटेड होती हैं। इस तरह के जरी वर्क ब्लाउज को मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक के लिए पहना जा सकता है। बटन को मोती, कुंदन या मेटल से भी सजाया जा सकता है। आप इसे हल्की जरी वाली साड़ी या सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल करें।

प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज

ड्रामैटिक और ग्रेसफुल लुक चाहिए तो फिर बिल्कुल सिंपल प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज आजमाएं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस आप अनारकली सूट या गाउन स्टाइल साड़ी के साथ खूबसूरत लुक के लिए वियर कर सकती हैं। ऐसे पैटर्न पर आप जब जूलरी वियर करती हैं तो लुक और भी निखरकर आता है।

View post on Instagram
 

ब्लाउज में चेन या बटन & हुक क्या बेस्ट? किससे मिलेगी Perfect Fitting