सार

How to Look Stylish in Summer: गर्मियों में आलिया भट्ट की तरह दिखना है? स्टेटमेंट ब्लाउज, निट टॉप और ग्राफिक टी-शर्ट से अपने स्टाइल को अपग्रेड करें और कूल दिखें!

Tops for Summer: गर्मियों के मौसम में आप अपने आउटफिट के साथ खूब एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस मौसम में हल्के और कंफर्टेबल कपड़ों की जरूरत होती है। लेकिन कई बार लोग कंफर्ट के चक्कर में स्टाइल को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो यहां हम आपको गर्मियों के मौसम के लिए स्टाइलिश अपरवियर दिखाने जा रहे हैं।

मीटिंग अटेंड करनी हो या दोस्तों के साथ ब्रंच पर जाना हो, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के अपरवियर कैरी करके आप भी अपने स्टाइल को अपग्रेड कर सकती हैं। आइए आपको कुछ स्टाइलिश टॉप दिखाते हैं, जो आपको कूल लुक देने के साथ-साथ गर्मियों में कंफर्टेबल भी महसूस कराएंगे।

स्टेटमेंट ब्लाउज (Statement blouse)

आलिया भट्ट का फैशन सेंस कमाल का है। वह अक्सर अपने स्टाइलिश लुक की वजह से वायरल होती रहती हैं। जरा उनके इस लुक को देखिए, जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है। आपके वॉर्डरोब में भी ऐसा टॉप होना जरूरी है। इस प्रिंटेड स्टेटमेंट ब्लाउज अपरवियर में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ आप मिनी स्कर्ट या जींस मैच कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने वॉयलेट जींस पहनी हुई है।

 

View post on Instagram
 

 

 

निट टॉप (Knit top)

कोज़ी निट टॉप भी गर्मियों के लिए एक बहुत ही कूल ऑप्शन है। इससे आपका लुक काफी पॉलिश्ड लगता है। गर्मियों में आप शॉर्ट स्लीव्स वाले कोज़ी निट अपरवियर पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक डेनिम लुक काफी सूट करेगा। आलिया ने इस लुक में वेवी हेयर स्टाइल किया है, जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है। उनका यह लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।

 

View post on Instagram
 

 

 

ग्राफ़िक टी-शर्ट (Graphic T-shirt)

प्रिंटेड और ग्राफ़िक्स टी-शर्ट गर्मियों में काफी पसंद की जाती हैं। इससे लुक और भी कूल लगता है। आलिया का यह लुक भी काफी फंकी लेकिन क्यूट लग रहा है। आलिया ने प्रिंटेड ग्राफ़िक्स टी-शर्ट पहनी है। इसके साथ आप डार्क कलर की डेनिम को स्टाइल कर सकती हैं। शॉर्ट्स के साथ भी इस तरह की टी-शर्ट लुक को काफी ग्लैमरस बनाने का काम करेगी।

 

View post on Instagram