- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Baby Name Reveal Idea: बेबी नेम रिवील होते ही सबके चेहरे पर आएगी चमक, चुनें 4 बेस्ट तरीके
Baby Name Reveal Idea: बेबी नेम रिवील होते ही सबके चेहरे पर आएगी चमक, चुनें 4 बेस्ट तरीके
Baby Name Reveal Ceremony: बेबी नेम रिवील सेरेमनी को खास और यादगार बनाने के लिए अपनाएं ये 4 लेटेस्ट आइडियाज। बैलून पॉप, केक सरप्राइज, फेयरी लाइट बॉक्स और क्यूट एंट्री से करें नाम का ग्रैंड अनाउंसमेंट।

बलून पॉप नेम रिवील (Balloon Pop Name Reveal)
बच्चों का नाम रिवील करने जा रहे हैं, तो सिंपल तरीका ना अपनाें। आप बड़ा सा ट्रांसपेरेंट बैलून सजा सकते हैं। जिसके अंदर कलरफुल बलूंस या फिर पेपर की स्ट्रिप लगा दें। इसमें बच्चे का नाम लिखा होता है। जैसे ही बैलून को पॉप करते हैं, वैसे ही नाम अंदर से गिर जाएगा और पूरा माहौल खुशियों से भर जाएगा। आप गार्डन पार्टी में नेम सेरिमनी रिवील फंक्शन रख सकते हैं।
केक कटिंग नेम सरप्राइज (Cake Cutting Name Surprise)
केक कटिंग नेम सरप्राइज भी बच्चों का नाम रिवील करने का बेहतरीन तरीका है। केक के अंदर बच्चे का नाम छुपाया जाता है। यह दिखने में तो नॉर्मल थीम केक लगता है लेकिन जैसे ही केक को काटा जाता है, कार्ड या फिर बड़े फोंट के अक्षरों में लिखा हुआ नाम एलिगेंट और इमोशनल फील देता है। आप चाहे तो क्लाउड स्टार थीम रख सकते हैं।
फेयरी लाइट बॉक्स रिवील (Fairy Light Box Reveal)
बच्चों का नाम रिवील करने के लिए आप फेयरी लाइट बॉक्स थीम भी अपनाल सकते हैं। इसके लिए आपको बॉक्स तैयार करने होंगे। जिसमें बड़े अक्षरों से बच्चे का नाम लिखा हो। जब अंधेरे में यह बॉक्स रखा जाएगा, तो यह साधारण बॉक्स दिखेगा लेकिन जैसे ही लाइट जगमगाएगी, बच्चों का नया नाम सबको दिखाने लगेगा।
और पढ़ें: पतंगबाजी नहीं बिगाड़ेगी लुक ! संक्रांति के लिए सन किस्ड मेकअप लुक
सिबलिंग रिवील मूवमेंट (Sibling Reveal Moment)
अगर बच्चे का बड़ा भाई या बहन तो आप आप हार्ट शेप थर्माकोल पॉप ऑप्शन को चुन सकते हैं। बड़े सिबलिंग को अपने छोटे या भाई बहन का नाम रिवील करना बहुत पसंद आएगा।
और पढ़ें: नहीं लिए नए कपड़े? मकर संक्रांति पर लास्ट मिनट करें ये 5 पेयरिंग