Gift for a teacher under Rs 200: टीचर्स डे पर अपने फेवरेट टीचर को खुश करने के लिए 200 रुपए के अंदर ऑनलाइन बेस्ट गिफ्ट खरीदें। मैसेज बॉक्स, थैंक यू मग, कीचेन, टी-शर्ट, कुर्ती और एसेसरीज जैसे कई बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स आसानी से मिल जाएंगे।
Teachers Day gift idea: टीचर्स डे में अपने फेवरेट टीचर को कुछ खास देना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन कम बजट में बेहतरीन गिफ्ट दे सकते हैं। यह गिफ्ट न सिर्फ आपके टीचर्स को पसंद आएंगे बल्कि वह उसे संभाल कर रखेंगे। आइए जानते हैं ऑनलाइन कौन से गिफ्ट आसानी से ₹200 के अंदर खरीदे जा सकते हैं।

मात्र 199 रुपए में आप excitinglives से टीचर्स डे के लिए मैसेज बॉक्स खरीद सकते हैं। मैसेज बॉक्स में हाई क्वालिटी प्रिंट के स्ट्रिप्स हैं, जिनमें टीचर्स के लिए खास कोटेशन प्रिंट किए गए हैं। दोनों साइड में प्रिंटेड स्ट्रिप्स टीचर्स के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित होंगी। ऐसे गिफ्ट को आपकी टीचर हमेशा संभाल कर रखेंगी।

टीचर्स को थैंक करने के लिए आप ₹200 के अंदर meesho से थैंक यू टीचर मग खरीद सकती हैं। सेरेमिक से बने मग में टीचर को थैंक्स करने के लिए प्यारी सी कोटेशन लिखी हुई है। थ्री लेयर पैकिंग के साथ आने वाले मग में आपको एक नहीं बल्कि कई प्रिंट मिल जाएगी। आप चाहे तो ऐसे मग को टीचर की फोटो और अपने पसंद के मैसेज के साथ साथ कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
और पढ़ें: मांग में सिंदूर भर पहनें अदिति राव हैदरी सी 8 साड़ी, खूबसूरती पर फिदा होंगे पिया
BLESSINGS Teachers Day A Key Chain
टीचर्स डे के मौके पर ऑनलाइन flipkart में आप आसानी से 215 रुपए के अंदर हैप्पी टीचर्स डे वाली की चेन खरीद सकते हैं। की चेन में आपको एक नहीं बल्कि ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, जिसमें टीचर के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा हो। बजट में यह गिफ्ट ऑप्शन भी आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

अगर आपके टीचर को अलग-अलग डिजाइन के आउफिट्स पहनने का शौक है, तो आप इन्हें 200 के अंदर टी-शर्ट या फिर जिओमेट्रिक डिजाइन की कुर्ती गिफ्ट कर सकते हैं। ₹200 के अंदर आपको आसानी से हेयर एसेसरीज, लिपिस्टिक और आर्टिफिशियल इयररिंग्स भी मिल जाएंगी। तो अपनी टीचर के हिसाब से गिफ्ट खरीदें और उन्हें स्पेशल डे में खुश कर दें।
और पढ़ें: फेस्टिवल में बिटिया की चमक से जगमगा उठेगा आंगन! पहनें 7 सुंदर फैंसी फ्रॉक
