Ijtema Market Bhopal: अरे मियां भोपाल में रहते हो और इज्तिमा मार्केट के बारे में नहीं जानते? चलिए आपको लिए चलते हैं भोपाल के सबसे सस्ते मार्केट में जहां आपको ₹10 से लेकर मैक्सिमम ₹100 में ब्रांडेड कपड़े से लेकर जूते चप्पल तक मिल जाएंगे।
Cheapest winter clothes in Bhopal: सर्दियों के ऊनी कपड़े, जैकेट, शॉल, स्वेटर कितने महंगे आते हैं ये तो हम सभी जानते हैं। बड़े मार्केट या मॉल में लेने चले जाओ तो हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको भोपाल के एक ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको 50-100 रुपए में वूलन कपड़े मिल जाएंगे। इसके अलावा इस मार्केट में आपको जूते, चप्पल, कंबल यहां तक कि फैंसी आइटम भी बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएंगे। तो देर किस बात की अगर आप भी स्टाइलिश कपड़े, जूते और एक्सेसरीज खरीदना चाहते हैं, तो एक बार इस मार्केट में जरूर आए...
कहां है भोपाल का इज्तिमा मार्केट
भोपाल का इज्तिमा मार्केट ओल्ड सिटी में रॉयल मार्केट में हमीदिया हॉस्पिटल के सामने लगता है। ये इज्तिमा बाजार केवल 2 से 3 महीने तक नवंबर से जनवरी तक चलता है। यहां पर आपको सबसे सस्ते दामों में कपड़े, जूते, सैंडल, रोजमर्रा के सामान, वूलन कपड़े, कंबल, स्वेटर, क्रॉकरी जैसी सारी चीज बहुत ही कम दामों में मिल जाती है। इतना ही नहीं यहां पर न्यू बोर्न बेबी से लेकर बुजुर्गों तक के कपड़े मिल जाते हैं। यानी कि एक ही जगह पर आपको सभी के लिए लगभग सभी चीजें मिल जाएगी।
क्यों इज्तिमा में मिलते हैं सस्ते कपड़े
इज्तिमा मार्केट में एक्सपोर्ट क्वालिटी के कपड़े आते हैं, जो विदेश में रहने वाले लोग मुश्किल से एक या दो बार पहनते हैं। इसके बाद इन्हें बहुत कम दामों में बेच देते हैं। इनमें से कुछ कपड़े तो ऐसे होते हैं, जिनमें न्यू ब्रांड टैग भी लगे होते हैं। ऐसा नहीं है कि इज्तिमा में हमेशा पुराने कपड़े ही मिलते हैं। यहां आपको नए कपड़े भी बहुत कम दाम में मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Famous Markets in Bhopal: कम पैसों में ब्रांडेड शॉपिंग ! भोपाल की ये बाजारें करें Explore
मार्केट आए तो ध्यान रखें ये बातें
इज्तिमा मार्केट भोपाल के ओल्ड सिटी में है, इसलिए यहां भीड़भाड़ हो सकती है। हमेशा सुबह 11 बजे के समय यहां जाएं, जिस समय भीड़ थोड़ी कम हो। भीड़भाड़ वाली जगह पर चोरी बहुत आसानी से हो जाती है, इसलिए अपने कीमती सामान, पर्स और पैसों को संभाल के रखें। इज्तिमा मार्केट में कुछ मनचले भी घूमते रहते हैं, इसलिए अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें और जी खोल के यहां से शॉपिंग करें।
