Cotton Blouse Designs: साड़ी को कंफर्ट और फैशनेबल लुक देने वाले कॉटन ब्लाउज चुनें। कलमकारी, अजरख और फ्लोरल प्रिंट जैसे लेटेस्ट डिजाइनों में पाएं स्टाइल और सुंदरता का परफेक्ट कॉम्बो। जानें कहां मिल रहे हैं ये ब्लाउज भारी डिस्काउंट में।
Cotton Blouse Design: हैवी वर्क वाले ब्लाउज छोटे-मोटे फंक्शन और डेली वियर में नहीं पहने जा सकते हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाएं कॉटन ब्लाउज पहनना पसंद करती है। एक तो ये हर साड़ी के साथ मैंच कर जाते हैं और लंबे वक्त तक कंफर्ट भी देते हैं। आप भी हर साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज सिलवाकर तंग आ चुकी है तो इस बार रेडीमेड कॉटन ब्लाउज चुनें, जो इस वक्त ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं।
Cotton Kalamkari Printed Blouse

कॉटन फैब्रिक और कलमकारी डिजाइन पर ये ब्लाउज सिल्क, कॉटन और हर तरह की प्लेन साड़ी को हैवी लुक देगा। इसे फेस्टिवल के अलावा ऑफिस और कैजुअल ओकेजन पर भी पहना जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो ब्लाउज को क्लासी लगाते हुए लो कॉलर और वन थर्ड स्लीव दी गई है। आप भी लेडी बॉस दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। अमेजन से ये ब्लाउज 66% डिस्काउंट के साथ 587 रु में खरीदा जा सकता है।
Cotton Blouse Latest Design

फ्लोरल प्रिंट और मल्टीकलर पैटर्न पर आने वाला ऐसा कॉटन ब्लाउज डिजाइन सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे लहंगा, स्कर्ट और सोबर साड़ी के साथ पहन सकती है। यहां नेकलाइन को वी नेक पर रखते हुए फ्रंट में बटन लगे हैं, जोकि लुक इंहेंस कर रहा है। मिंत्रा से इसे 43% डिस्काउंट के साथ 849रु में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Madhubala Blouse Photos: रेट्रो का तड़का मॉडर्न लुक के साथ, मधुबाला ब्लाउज से पाएं सेसी निखार
Ajrakh Print Cotton Blouse

प्लेन ब्लाउज आजकल हर कोई पहनता है। इससे हटकर आप अजरख प्रिंट पर कॉटन ब्लाउज चुनें। ये आराम और फैशन दोनों एक साथ देता है। यहां फ्रंट को ब्रॉड रखते हुए बैक में वी नेक डिजाइन दी गई है। मीशो पर 30 नंबर से 42 नंबर तक के साइज 215 रुपए में लिस्टेड है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Chhath Puja में लगेंगी अप्सरा, रेड साड़ी पहन हो तैयार, देखें 5 डिजाइंस
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन साइट्स से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
