सार
Pakistan Travel Guide: आतंकवाद और गरीबी से परे, पाकिस्तान में छिपी खूबसूरती का अद्भुत सफर! स्वात वैली, कागन घाटी, नारन कागन, फेयरी मीडोज, नीलम घाटी - ये पाकिस्तान के कुछ ऐसे अनोखे स्थल हैं जो अपनी सुंदरता से आपको मोह लेंगे।
ट्रेवल डेस्क। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हालत किसी से छिपे नहीं है। यहां से अक्सर भूखमरी, गरीबी के अलावा आतंकवादियों को पनाह देने की खबरें आती रहती है। वैसे तो दुनियाभर में इस पड़ोसी देश की इमेज अच्छी नहीं है लेकिन आज हम आपको पाक के ऐसे हिस्से से रुबरू कराएंगे जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। ये इतना खूबसूरत है कि यहां पर आये पर्यटक विश्वास नहीं कर पाते की ये पाकिस्तान में है। यहां पर नेचुरल ब्यूटी की भरमार है। इसके अलावा पहाड़ों से किले तक बेहद खास है। तो चलिए जानते हैं पाकिस्तानी की फेमस जगहों के बारे में-
1) पाकिस्तान स्थित स्विट वैली (Swat Valley, Pakistan)
पाकिस्तान में जब बात नेचुरल ब्यूटी की आती है तो सबसे पहले नाम स्विट वैली का लिया जाता है। यहां पर बड़े-बड़े पहाड़ और नदियां स्थित है। अगर आप प्राकृतिक सुंदरता को निहारना चाहते हैं तो इसे घूम सकते हैं। अगर आप पाकिस्तान घूमने आ रहे हैं तो यहां पर जाना न भूलें।
2) खूबसरती की मिसाल काघन घाटी (Kaghan Valley, Pakistan)
पाकिस्तान की काघन खाती खूबसूरती के लिहाज से कई देशों को मात देती है। यहां की बर्फ से ढंकी चोटियां आपको जन्नत का अहसास कराएंगी। नीला पानी, सफेद पहाड़ और आसपास स्थित हरियाली देख वापस लौटने का मन नहीं रहेगा। इसकी दूरी बालाकोट से मात्र 74 किलोमीटर है।
3) नारान-कागान घाटी (Naran and Kaghan Valley, Pakistan)
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित नारान कागान घाटी की तुलना स्विट्जरलैंड की जाती है। यहा पर नेचर लवर्स घूमने आते हैं। 12 महीनों इस जगह टूरिस्टों का तांता लगा रहता है। अगर आप बिजी लाइफ से वक्त निकालकर घूमना चाहते हैं तो इसे विजिट कर सकते हैं। घास के मैदान, बर्फीले पहाड़ औक सुंदर झीलें सैलानियों को आकर्षित करती हैं।
4) आरंग केल गांव (Arang Kel, Pakistan)
पाकिस्तानी वास्तुकला को पास से निहारना चाहते हैं तो आरंग केल गांव से अच्छी जगह नहीं मिलेगा। ये गांव नीलम का मोती नाम से प्रसिद्ध है। समुद्र तल से ये गांव 8 हजार फीट पर स्थित है। यहां पर कई दुर्लभ जानवर, पक्षियों और घोड़ों की प्रजातियां रहती हैं।
5) POK स्थित नीलम घाटी (Neelam Valley, POK)
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नीलम घाटी कश्मीर की तरह खूबसूरत है। इस जगह की सुंदरता के कारण इसे ब्लू जैम वैली भी कहा जाता है। वहीं पाकिस्तानी लोग ज्यादातर नीलम घाटी घूमने आते हैं। यहां पर कई मीठे पानी के पठार, क्रिस्टल नदियां और हरे-भरे पहाड़ है। इतना ही नहीं वादियों को सुकून से निहारने और प्रकृति के बीच समय बिताने के लिए यहां पर होम स्टे के ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
6) फेयरी मीडोज की सैर (Fairy Meadows, Pakistan)
गिलगित बाल्टिस्तान स्थित दियामर जिले में एक खूबसूरत जगह स्थित है जिसे फेयरी मीडोज कहा जाता है। ये नंगा पर्वत का आधार स्थल माना जाता है। यहां से नंगा पर्वत की चोटियों का वाकई जादुई नजारा दिखता है। यहां पर आपको ट्रैकिंग करनी पड़ सकती है। वहीं इस जगह पर सनराइज प्वाइंट भी है। जहां टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है।
ये भी पढ़ें- बिन वीजा घूम आएंगे विदेश, करें नेचुरल ब्यूटी से भरपूर इस इस्लामिक कंट्री की सैर