How to Blacken White Hair: केमिकल हेयर डाई से बाल तेजी से सफेद और कमजोर होते हैं। ऐसे में डॉक्टर सलीम जैदी द्वारा बताए गए नेचुरल हेयर कलरिंग जैसे इंडिगो, हिना और भृंगराज पाउडर से बालों को काला कर सकते हैं। जानें कैसे सफेद बाल बनाएं काले।

बालों में लंबे समय तक डाई का इस्तेमाल करने से वह जल्दी सफेद होते हैं और साथ ही पतले भी हो जाते हैं। वहीं कुछ लोगों को हेयर डाई का इस्तेमाल करने से एलर्जी भी होती है। अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से सफेद की जगह काला दिखाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ दो स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे। डॉक्टर सलीम जैदी बालों को कलर करने का नैचुरल तरीका बताया। डॉ. कहते हैं कि आप आसानी से आयुर्वेदिक हरे रंग के 3 पाउडर की मदद से बालों को काला कर सकते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ आपके बाल कलर हो जाएंगे बल्कि उन्हें मजबूती भी मिलेगी। तो आइए जानते हैं Dr. Saleem Zaidi के बालों को नैचुरल तरीके से काला करने के सिंपल टिप्स के बारे में।

हिना और भृंगराज पाउडर का करें इस्तेमाल

डॉक्टर जैदी कहते हैं कि आपको तीन भाग हिना पाउडर और एक भाग भृंगराज पाउडर को लोहे की कढ़ाई में पानी के साथ मिलाकर रात भर भिगोना है। 

लोहे की कढ़ाई का इस्तेमाल करने से गहरा काला रंग आता है, जो बालों को बेहतरीन कलर करता है। आप बालों को धोने और सुखाने के बाद हिना और भृंगराज पेस्ट को बालों में 3 से चार घंटे के लिए लगाएं। फिर बिना शैंपू के केवल पानी से बालों को साफ कर लें। ऐसा करने से आपके बालों में डार्क ब्राउन कलर आ जाएगा। अब इस डार्क ब्राउन कलर को ब्लैक कलर में चेंज करने के लिए आपको दूसरा स्टेप अपनाना पड़ेगा।

और पढ़ें: दिल्ली में घुट रहा दम? ₹5000 में देखें टॉप Air Purifier

YouTube video player

बालों में लगाएं इडिंगो पाउडर

 इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल बालों में करने से ब्राउन बाल ब्लैक हो जाते हैं। आपको इंडिगो पाउडर को पानी में भिगोना है और करीब 5 मिनट के बाद बालों में लगा लेना है। इस पाउडर को देर तक भिगोकर रखने की गलती ना करें वरना बालों में अच्छा रंग नहीं चढ़ेगा।इसके बाद करीब 40 से 90 मिनट तक बालों में इंडिगो पाउडर लगा रहने दें। आप बालों को पानी से साफ कर लें और अगले 24 घंटे तक बालों में शैंपू का इस्तेमाल न करें। आप देखेंगे कि आपके बाल बेहतरीन तरीके से रंग चुके हैं। तो आप अगली बार केमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल करने से पहले यह ट्रिक जरूर अपना कर देखें।

और पढ़ें: Delhi-NCR की जहरीली हवा से गंदा हो गया Air Purifier? इन 5 स्टेप्स में हो जाएगा बिलकुल नया!