- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- पैंट और प्लाजो के लिए फैंसी डिजाइन, डेली वियर सूट भी दिखेंगे डिजाइनर और स्टाइलिश
पैंट और प्लाजो के लिए फैंसी डिजाइन, डेली वियर सूट भी दिखेंगे डिजाइनर और स्टाइलिश
डेली वियर से लेकर फैंसी सूट तक, इन ट्रेंडी मोहरी डिज़ाइन्स से अपनी पैंट को दें स्टाइलिश ट्विस्ट। कट वर्क, नेट पैटर्न और धोती स्टाइल मोहरी से पाएं खूबसूरत और कंफर्टेबल लुक।

अगर आप सूट के साथ पैंट स्टिच करवा रहे हैं, तो सिंपल मोहरी रखने की बजाय आप ये फैंसी कट वर्क मोहरी डिज़ाइन बनवा सकते हैं। इस तरह का फैंसी डिज़ाइन डेली वियर सूट के लिए एकदम सही रहेगा। ये देखने में भी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है।
अगर आप बेहद फैंसी और स्टाइलिश पैंट डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो ये नेट बो शेप मोहरी एकदम सही रहेगी। इस तरह की पैंट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। शॉर्ट कुर्ती के साथ इनका लुक और भी निखर जाता है।
अगर आप सूट के साथ प्लाजो पैंट बनवा रहे हैं, तो ये डिजाइन एकदम सही रहेगा। इस तरह की मोहरी डिजाइन आपके प्लाजो को बेहद ट्रेंडी लुक देगी और कुल मिलाकर आपका सूट भी बेहद फैंसी लगेगा।
पैंट को सिंपल रखने की बजाय आप इसे थोड़ा फैंसी ट्विस्ट दे सकते हैं। इस छोटे से कट वर्क से पैंट बेहद फैंसी लगेगी। यह डेली वियर सूट के लिए परफेक्ट है। यह कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बो है।
प्लाजो पैंट को और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उनकी मोहरी पर कुछ इस तरह का नेट पैटर्न डिजाइन करवा सकते हैं। यह नेट पैटर्न देखने में बेहद खूबसूरत है और पहनने में भी कंफर्टेबल रहेगा। डेली वियर हो या कोई फैंसी सूट, यह डिज़ाइन हर मौके के लिए खास है।
सूट के साथ धोती शेप पैंट भी काफी ट्रेंड में हैं। यह इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए परफेक्ट हैं। ऐसे में अगर आप पूरी तरह धोती स्टाइल पैंट नहीं पहनना चाहते हैं तो आप इस मोहरी डिजाइन को बनवाकर कुछ ऐसा ही लुक क्रिएट कर सकते हैं। यह बहुत स्टाइलिश और फैंसी लगेगा।