Fitted Long Embroidery Skirt: रिसेप्शन के लिए फिटेड लॉन्ग एंब्रॉयडरी स्कर्ट के ट्रेंडी डिज़ाइन्स जानें। नोरा फतेही का सीक्वेन लुक और सफारी एंब्रॉयडर्ड चोली आपको मॉडर्न व ग्लैमरस लुक देंगे।
शादी में हैवी लहंगा पहन कर थक चुकी हैं और अपनी कम हाइट को लंबा दिखाना चाहती हैं, तो आप खूब चलन में चल रही फिटेड एंब्रॉयडरी स्कर्ट (Fitted Long Embroidery Skirt) लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ आप फैंसी एंब्रॉयडरी टॉप पहनें और खुद को रीगल लुक दें। ऐसी स्कर्ट आपकी छोटी हाइट को लंबा दिखाएंगी और फिगर को भी एनहेंस करेंगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ एंब्रॉयडरी स्कर्ट के डिजाइन के बारे में, जो कि आपको रिसेप्शन में बिल्कुल अलग और खास दिखाएगा।
नोरा फतेही की सीक्वेन फिटेड एंब्रॉयडरी स्कर्ट
नोरा फतेही ने एंट्रीकेट हैंड बीडिंग, पर्ल, क्रिस्टल डिटेलिंग के साथ फिटेड एंब्रॉयडरी स्कर्ट पहनी है। इसके साथ हॉल्टर नेक टॉप उन्हें बेहद खूबसूरत लुक दे रहा है। आप भी रिसेप्शन के लिए ऐसा फैंसी लुक चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग हैंगबैग लेकर अपने ओवरऑल संस्कारी लुक को बदल दें।
सफारी एंब्रॉयडर्ड चोली विद फिटेड स्कर्ट
जंगल और सफारी का थीम अगर पसंद करती हैं, तो उसे अपनी स्कर्ट में भी कस्टमाइज्ड करा सकती हैं। आपको आसानी से सफारी एंब्रायडर्ड चोली और फिटेड स्कर्ट ऑनलाइन मिल जाएंगे। इसके साथ आप मैचिंग हार और ड्रॉप इयररिंग्स पहनना ना भूलें। साथ में आप बन बनाएं। आपका ओवर ऑल लुक निखर जाएगा। एंब्रायडर्ड स्कर्ट में सीक्वेंस वर्क के साथ खूबसूरत पेड़, जानवर बनाए गए हैं, जो कि काफी कूल लुक दे रहे हैं।
और पढ़ें: जीजा जी जूता चुराई रस्म में देंगे दोगुना रकम! दुल्हन की बहन खरीदें 6 फैंसी बैग
प्लीटेड एंब्रॉयडर्ड रेड स्कर्ट विद जैकेट
फिटेड स्कर्ट के साथ साड़ी जैसा लुक चाहिए, तो आप प्लीटेड रेड स्कर्ट रिसेप्शन के लिए चुन सकती हैं। इसके साथ आपको लॉन्ग लेंथ जैकेट भी मिलेगा, जो कि दिखने में काफी परफेक्ट लगता है। आप ऐसे लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ एनहेंस कर सकती हैं।
और पढ़ें: चांद से रोशन चेहरे पर खिलेंगे मुक्ता ब्लाउज डिजाइन
