Floor Length Anarkali Suits: सर्दियों में हल्के सूट की जगह हैवी फ्लोर लेंथ पार्टी वियर सूट पहनें। कॉटन, सिल्क या कलमकारी फैब्रिक से बने अनारकली और फ्लोर लेंथ सूट आपको स्टाइलिश और गर्म दोनों बनाएंगे। 

सर्दियों में हल्के सूट डिजाइन पहनने के बजाय आपको पार्टी वियर के लिए हैवी फ्लोर लेंथ सूट चुनने चाहिए। ऐसे सूट दिखने में हैवी लगते हैं और सर्दियों से भी बचाने का काम करेंगे। आप सर्दियों के लिए कॉटन से लेकर सिल्क तक के सूट बनवा सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही फैशनेबल सूट डिजाइन के बारे में।

गोल्डन व्हाइट फ्लोर लेंथ सूट

View post on Instagram

गोल्डन और सफेद रंग का फ्लोर लेंथ सूट मलाइका को काफी फैशनेबल दिखा रहा है। सूट में फुल स्लीव के साथ ही डबल नेकलाइन का डिजाइन इसे खास बना रहा है। साथ ही गोल्डन पट्टी इसकी चमक बढ़ा रही है। आप ऐसे सूट पार्टी वियर के लिए चुन सकते हैं।

सितारा वर्क अनारकली सूट

View post on Instagram

चाहे सफेद रंग हो या फिर लाल, आप पार्टी वियर के लिए सितारा अनारकली सूट का चयन कर सकते हैं साथ में बैकनेकलाइन में डोरी वर्क जरूर चुनें। आप ऐसे सूट के साथ पैंट या फिर चूढ़ीदार पहनकर सज सकते हैं। चाहे तो आसानी से जरी की एंब्रॉयडी पहन खुद को सजा लें।

और पढ़ें: दीदी की शादी में छोटी बहन की दिखेगी रईसी, चुनें सारा अली खान के 7 लहंगे

हैंडप्रिंट कलमकारी सूट डिजाइन

View post on Instagram

अगर एंब्रॉयडरी सूट नहीं पसंद हैं तो आप कलमकारी सूट के फैंसी डिजाइन पहनकर भी सर्दियों में खुद के सुंदर लुक को एक्सप्लोर करें। आप कलमकारी सूट के सुंदर फैब्रिक चुन सूट दर्जी से सिलवा सकती हैं। ऐसे सूट के साथ चाहे तो मैचिंग लैगिंग वियर कर सज जाएं। 

और पढ़ें: सिंपल साड़ी का गया जमाना! पहनें Nargis Fakhri की तरह मॉर्डन लुक वाली 7 साड़ी