- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Happy Friendship Day: तेरे जैसा यार कहां... फ्रेंडशिप डे पर अपने फ्रेंड्स को इन प्यारे मैसेज से करें विश
Happy Friendship Day: तेरे जैसा यार कहां... फ्रेंडशिप डे पर अपने फ्रेंड्स को इन प्यारे मैसेज से करें विश
Happy friendship day 2023: 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे का दिन मनाया जा रहा है। दोस्तों के लिए यह दिन बहुत खास होता है। ऐसे में दोस्ती के इस दिन की शुरुआत आप अपने दोस्त को ये प्यारे मैसेज कोट्स और इमेज भेज कर कर सकते हैं...

इस खास दिन पर अपने सबसे प्यारे दोस्त को मैं बताना चाहता हूं कि तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो। तुम्हारी दोस्ती एक खजाना है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
उसे दोस्ती के दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो हर दुख-सुख में मेरे साथ खड़ा रहा। आपकी दोस्ती एक उपहार है जिसके लिए मैं हर दिन आभारी हूं।
हम तो तेरी जिन्दगी की पहचान बन जाएंगे, हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जाएंगे, जो हो तेरा जिन्दगी में किसी मुश्किल से सामना, हम तो तेरा आसमान बन जाएंगे। हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त...
दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई, दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी, दोस्त साथ रहना तू जिन्दगी भर क्योंकि तेरे साथ से ही जिन्दगी बदलेगी मेरी... फ्रेंडशिप डे की बहुत बधाई
मेरे partner-in-crime! को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं! हमने साथ में अनगिनत यादें और रोमांच किए हैं। आज उसे याद करने का मौका है।
जिन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी, पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी, अपनी जिन्दगी में हमेशा हंसते रहना, क्योंकि तेरी हंसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी। हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं, सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है, दोस्त तो मिला करते है तकदीर वालों को, मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते है।
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं, दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं, तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नहीं, क्योंकि तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नहीं... फ्रेंडशिप की बहुत बधाई
तू ही बता और क्या मैं मांगू मेरे रब से भला, दुआ कबूल हो गयी मेरी दोस्त ,जब से तू मुझे मिला... हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है, दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है, रूठ भी गए तो हम तो दिल पर मत लेना, क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है… Happy Friendship Day