Garba night outfit ideas 2025: गरबा नाइट पर ट्रेंडी और अलग लुक पाना चाहती हैं? तो चनिया-चोली से हटकर डेनिम जैकेट स्टाइल करें। प्लाजो, जीन्स और स्कर्ट संग इसे कैरी कर पाएं वेस्टर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।

Garba Night Outfit : नवरात्रि में गरबा नाइट इवेंट का आयोजन किया जाता है। यदि आप भी हर बार लहंगा, साड़ी और ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं तो क्यों न इस बार कुछ अलग ट्राई किया जाए। चनिया चोली से हटकर लुक चाहिए तो डेनिम जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। ये वेस्टर्न होकर भी कमाल का लुक देगा। खास बात है कि इसे खरीदने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी, बाजार में ये आराम से मिल जाएगी। तो चलिए जानते डेनिम की हेल्प से लुक कैसे क्रिएट किया जा सकता है।

डेनिम जैकेट की डिजाइन

गरबा नाइट पर प्लेन की बजाय थ्रेड या हैगिंग वर्क पर इस तरह की डेनिम चुनी जा सकती है। बाजार में 400-700 रुपए के बीच इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। आप इसे प्लाजो, हाई वेस्ट जीन्स और या स्ट्रेट कट स्कर्ट संग पेयर करें। आउटफिट सोबर है इसलिए ज्वेलरी हैवी रखें। आप चाहें तो ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स और हैंडकफ कैरी कर सकती हैं। ये लुक को इंहेंस करने में कमी बिल्कुल भी नहीं छोड़ेगा।

लड़कियों के लिए डेनिम जैकेट

आप चाहें तो लॉन्ग और शॉर्ट पैटर्न पर इस तरह की मल्टीकलर डेनिम जैकेट को विकल्प बनाएं। इसे ट्रेडिशनल से कैजुलअ आउटिंग के लिए चुना जा सकता है। आप इसे जीन्स के साथ कैरी करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। अगर ऐसा आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो मेकअप मिनिमल और ज्वेलरी हैवी रखें, ताकि आउटफिट का लुक खिलकर आ सके। जहां तक हेयर स्टाइल की बात करें तो जूड़ा या बन बनाने की बजाय आप ओपन स्ट्रेट हेयर या कर्ल चुन सकती हैं।

ये भी पढ़ें- हर फेस्टिवल में बढ़ा देंगे साड़ी की शान, बनवाएं 4 फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क डेनिम जैकेट

पैसों की टेंशन नहीं है तो 1000-2000 रुपए के अंदर मिलने वाली इस तरह की मोती, झालर या फिर जरी वर्क डैनिम जैकेट चुनी जा सकती है। गरबा लुक में ये आपको बहुत खूबसूरत दिखाएगी। इसे प्लाजो, पैंट या जीन्स के साथ पहनें। जैकट में डिटेल वर्क है, इसलिए मेकअप और ज्वेलरी बिल्कल मिनिमल रखें। आप ऐसा पैटर्न नजदीकी दुकान से खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Dandiya Nights 2025: दिल्ली वालों के थिरकेंगे पैर, डांडिया के लिए फेमस हैं ये 5 डेस्टिनेशन

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

सही डेनिम जैकेट कैसे चुनें ?

डेनिम जैकेट को खरीदते वक्त उसके रंग का ध्यान रखना जरूरी है। आप जब भी इसे बाय करने जाए ध्यान रखें कि इसे किन कपड़ों के साथ टीमअप किया जा सकता है, या फिर ऐसा कलर चुनें जो हर आउटफिट संग पहना जा सकता है।

डेनिम जैकेट कितने की आती है?

डेनिम जैकेट की कीमत उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है। हालांकि बाजार में 300 रुपए से 5000 रुपए के बीच बढ़िया डेनिम मिल जाएगी।

डेनिम की क्वालिटी कैसे चेक करते हैं ?

माना जाता है डेनिम जितनी ज्यादा भारी होगा उसकी क्वालिटी उतनी अच्छी होगी।