Garba Tattoo Design: गरबा टैटू लुक को कंप्लीट बनाने का काम करता है। पैर में डांडिया प्लेयर टैटू, हाथों पर फ्लावर डिजाइन टैटू और बैकलेस चोली के साथ देवी मंत्र या कोटेशन टैटू आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बनाएंगे।
Latest Tattoo Design: गरबा की सब तैयारियां कर ली हैं लेकिन टैटू बनवाना भूल गई? यकीन मानिए आपका लुक अधूरा रह जाएगा। चनिया चोली के साथ गरबा के दौरान महिलाएं हाथ पैर से लगाकर गर्दन या बैक नेक में टैटू बनवाती हैं। अगर आपको नहीं समझ आ रहा कि किस तरह के टैटू बनवाएं, तो यहां पर हम आपको लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताएंगे। ये लेटेस्ट डिजाइन आप स्केच पेन से भी बनवा सकते हैं। ज्यादातर लोग टेंपरेरी टैटू बनवाना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि गरबा के दौरान किस तरह के टैटू बनाए जा सकते हैं।
पैर में बनवाएं टेंपरेरी टैटू
गरबा के दौरान आप पैर में टैटू बनवा सकती हैं। टैटू में एक नाचती हुई या डांडिया खेलती हुई महिला का डिजाइन बनवाए। डिजाइन में महिला के लहंगे के घेर को काफी अच्छी तरह से ड्रॉ किया गया है। यह आपके गरबा लुक से परफेक्ट मैच कर जाएगा।
फ्लावर डिजाइन टैटू से गरबा में सजाएं हाथ
गरबे में अगर आप परमानेंट डिजाइन का टैटू बनवाना चाहती हैं, तो हाथों में फ्लावर के डिजाइन का टैटू बनवाएं। यह टैटू आम दिनों में भी अच्छा लगेगा और गर्मी में भी आपके हाथ खूब चमकेंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से ब्लैक या फिर रंगों से भरा फ्लावर लुक टैटू चुन सकती हैं।
और पढ़ें: करवा चौथ पर ट्राई करें मोनालिसा सी 8 साड़ी, लुक्स पर दिल हारेंगे साजन
कोटेशन टैटू भी लगेगा बेहद सुंदर
बैक में टैटू बनवा रही हैं तो कोटेशन भी लिखवा सकती हैं। बैकलेस चोली के साथ ऐसे टैटू बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं। जय मां अंबे, जय संतोषी मां, जय माता दी जैसे कोटेशन के साथ चनिया चोली में महिला और पुरुष के टैटू देखने में काफी सुंदर लगते हैं।
और पढ़ें: Removable Pads Blouse के 10 बड़े फायदे, जो बचाएंगे खर्चा
