- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- हर स्किन के हिसाब से होता है अलग सीरम, जानें आपके लिए कौन सा है परफेक्ट
हर स्किन के हिसाब से होता है अलग सीरम, जानें आपके लिए कौन सा है परफेक्ट
- FB
- TW
- Linkdin
एंटी एजिंग
अगर आप बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करना चाहते हैं तो आपके लिए रेटिनोल सीरम बेस्ट होगा। इतना ही नहीं यह पिगमेंटेशन और बढ़ती उम्र के होने वाले अन्य लक्षणों जैसे- झुर्रियों और डार्क सर्किल को भी कम करता है।
ड्राई स्किन और रिंकल्स
अगर आपकी स्किन ड्राई है और इसके कारण चेहरे पर रिंकल्स नजर आने लगे हैं, तो आपके लिए (Hyaluronic Acid) हयालूरोनिक एसिड सीरम एकदम परफेक्ट होगा। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही ग्लोइंग भी बनाएगा।
पिगमेंटेशन और ब्लैक स्पॉट
अगर आपके चेहरे पर ब्लैक स्पॉट और पिगमेंटेशन है तो आपके चेहरे के लिए विटामिन सी सीरम फायदेमंद रहेगा। यह ना सिर्फ आपको दाग धब्बों और पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि आपके चेहरे की रंगत को निखार कर इसे ग्लोइंग भी बनाएगा।
ब्लैकहेड-व्हाइटहेड और पिंपल्स
अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है। यानी कि इस पर बहुत सारे पिंपल, क्लॉक पोर्स, व्हाइटहेड और ब्लैकहेड्स होते हैं तो आपको सैलिसिलिक एसिड सीरम इस्तेमाल करना चाहिए। ये इन्फ्लेमेशन और रेडनेस को कम कर पिंपल्स को बढ़ने से रोकता है।
ऑइली स्किन
ऑइली स्किन वाले लोगों को ज्यादातर ब्रेकआउट्स और पिंपल्स की समस्या होती है। ऐसे में ऑइली स्किन वालों के लिए नियासिनमाइड सीरम बेस्ट होता है। यह स्किन के सीबम प्रोडक्शन को कम करता है और चेहरे को ऑइली नहीं होने देता है।
ये भी पढ़ें- 2 लाख डॉलर हर साल खर्च कर खुद को जवान कर रहा यह शख्स, 30 डॉक्टर करते हैं 1-1 अंग की निगरानी