Chilli Growing Tips: गमले में मिर्च का पौधा लगाने का सही तरीका, सर्दियों में हरी और लाल मिर्ची उगाने के टिप्स, बीज से पौधा तैयार करने की जानकारी के लेकर 150रु में गमला विद प्लांट की जानकारी देखें यहां।
घर को खूबसूरत बनाने में पेड़-पौधों का बड़ा अहम रोल होता है। ये केवल सुंदर ही नहीं लगते बल्कि घर की हवा शुद्ध करने के साथ ही कई तरह के फल देते हैं। आप भी साग-सब्जी लगाकर थक चुकी हैं तो क्यों न कुछ ऐसा ट्राई किया जाए जो आपको इस सर्दी अचार रखने के लिए जमकर फ्रूट दें। सभी को मिर्ची का चटपटा आचार पसंद होता है, आज हम आपको तीन तरह की मिर्ची की पेड़ की जानकारी देंगे। जिन्हें गमले में लगाया जा सकता है, खास बात है कि इसे खरीदने के लिए आपको 160-200रु से ज्यादा तो बिल्कुल भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे।
घर में मिर्च उगाने का तरीका
हरी मिर्च के बिना भारतीय घरों का स्वाद अधूरा है। आप भी गमले और पौधे पर अलग से पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो अमेजन पर मौजूद इस प्रोडक्ट को विकल्प बनाएं। यहां पर ऑर्गेनिक मिर्च का पौधा 786 रु की असल कीमत से हटकर 78% डिस्काउंट के साथ ₹169 में खरीदा जा सकता है। खास बात है कि ये घर,आंगन और गार्डन हर जगह अच्छे से खिलेगा। यहां पर लाइव प्लांट संग 4 इंच का प्लास्टिक गमला भी दिया जा रहा है।
मिर्ची का पौधा कैसे लगाएं ?
- 50% मिट्टी, 30%गोबर और 20% बालू या कोकोपीट का यूज करें
- कीटों से बचने के लिए मिट्टी में नीम की खली डालें
- पौधे को मिट्टी में 1-3 सेंटीमीटर अंदर लगाएं
- स्प्रे बोतल से हल्की सिंचाई करें
- 7-10 दिन में फूल आना शुरु हो जाएंगे
- हर रोज 5-6 घंटा धूप दिखाएं
- पौधा आने पर इसे बड़े 10-15 इंच गहरे गमले में शिफ्ट करें
- हर 15 दिन में खाद डालें, 45 दिन होने पर वर्मीकंपोस्ट का यूज करें
- फूल आने पर 15-20 दिन लिक्विड फर्टिलाइजर डालें
- धीरे-धीरे मिर्ची आने लगेंगी
ये भी पढ़ें- Zero Cost में लगाएं ये 6 प्लांट, पाएं शुद्ध हवा और होम ब्यूटी
टिप- मिर्ची के पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए पौधे में फूल आने पर ढेड़ लीटर पानी में एक मुट्ठी राख मिलाकर 24 घंटे के लिए रखे दें और इसी से पौधे की सिंचाई करें, ऐसा करने से पैदावार अच्छी होती है।
घर पर लाल मिर्च कैसे उगाएं ?
खाने से आचार तक लाल मिर्च भी खूब पसंद की जाती है। ये सदाबहार पौधे होते हैं, जो सालों साल तक फसल देते हैं। अमेजन से लाल मिर्ची की बीज 68% डिस्काउंट के साथ ₹132 रुपए में खरीदे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- बालकनी बनेगी स्ट्रॉबेरी फार्म ! 40 दिन में फल पाने का आसान नुस्खा
लाल मिर्च उगाने का सही तरीका
- नवंबर से फरवरी सही समय
- बीजे बोने से पहले गुनगुने पानी में भिगाएं
- बीजों को ¼ इंच गहराई पर मिट्टी में लगाएं
- मिट्टी में खाद, रेत और बाग की मिट्टी डालें
- काली मिट्टी और लाल दोमट मिट्टी का यूज करें
- PH का ध्यान रखें, ये 6-7 के बीच होना चाहिए
- तापमान 20 डिग्री के पास हो तब भी इसे लगाएं
- पौधे के लिए गमला कैसे चुनें ?
- 10 लीटर का गमला चुनें
- 18-25 इंच तक गहराई
- गमले में ड्रेनेज की सुविधा
सर्दियों में पौधों की देखभाल कैसे करें ?
- 6-8 घंटे धूप जरूरी
- तापमान कम होने पर पौधे को घर के अंदर रखें
- पौधो को कोहरे और पाला से बचाएं
- ज्यादा ठंड होने पर हीट मैट का यूज करें।
- सर्दियों में हफ्ते में एक बार पानी दें
- कुछ ही दिनों में पौधा खिल आएगा।
