सार

घर पर पड़ी पुरानी सफेद शर्ट को अब फेंके नहीं! इस वीडियो में देखें कैसे आप उसे एक ट्रेंडी बोहेमियन जैकेट में बदल सकती हैं और अपने लुक को दे सकती हैं नया ट्विस्ट।

लाइफस्टाइल डेस्क: क्या आपको भी फैशन में कुछ ना कुछ इन्नोवेटिव और क्रिएटिव करने का मन करता है और आप पुरानी चीजों को रीयूज करना पसंद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपके वार्डरोब में पुरानी सफेद शर्ट को रीयूज करके आप कैसे एक बोहेमियन स्टाइल की ट्रेंडी जैकेट बना सकते हैं। अगर आपके पास शर्ट नहीं है तो आप अपने पापा की पुरानी शर्ट से भी कैसे इसे एक इंडो वेस्टर्न ड्रेस में ट्रांसफार्म कर सकते हैं इस वीडियो में देखें-

पुरानी शर्ट से बनाएं बोहेमियन जैकेट

अगर आपके पास ओवर साइज व्हाइट कलर की पुरानी शर्ट हैं, तो आप इससे बोहेमियन जैकेट बना सकते हैं। इंस्टाग्राम costumetales पर नाम से बने पेज पर वीडियो शेयर किया गया, जिसमें बताया गया है कि सबसे पहले आप अपनी व्हाइट शर्ट को बीच से काट लें। इसकी लंबाई 14 से 15 इंच रखें। अब एक फ्लोरल प्रिंट या अपनी पसंद के अनुसार शिफॉन या जॉर्जेट का प्रिंटेड दुपट्टा लें। इसे फोल्ड करके इसकी प्लीट्स बनाना शुरू करें। प्लीट्स को अपनी शर्ट के हिसाब से रखें। अब दुपट्टे के कॉर्नर को शर्ट के साथ सिल लें। इसे ट्रेंडी और बोहेमियन लुक देने के लिए मिरर वर्क, पैचेस और ट्रेंडी एसेसरीज का इस्तेमाल करके इसे शर्ट में लगाएं और पुरानी शर्ट से एक लेटेस्ट और ट्रेंडी यूजफुल बोहेमियन जैकेट बनाएं।

 

View post on Instagram
 

 

इन चीजों के साथ पेयर करें बोहेमियन जैकेट

इस ट्रेंडी बोहेमियन जैकेट को आप ब्लैक कलर के टाइट्स और क्रॉप टॉप के ऊपर वियर कर सकती हैं और कॉलेज में पहनकर जा सकती हैं। इसके अलावा इंडो वेस्टर्न लुक के लिए किसी स्कर्ट के साथ भी इसे पेयर किया जा सकता है। अगर आपके पास कोई प्लेन साड़ी हैं, तो साड़ी को सिंपल से ब्लाउज पर पहनें और उसके ऊपर इस बोहेमियन जैकेट को पहनकर एक स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। ये जैकेट आपको हर ओकेजन पर सबसे अलग और स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है।

और पढ़ें-Non Padded Blouse पर पहनें हल्की चिनॉन साड़ी,1K में मिलेगा रानी सा लुक