सार

Trending DIY hacks 2025: पुरानी कांच की बोतल को फेंकने की बजाय, उसे रंगीन फ्लावर पॉट में बदलें! आसान तरीका देखें और घर को सजाएं।

DIY flower pot with glass bottle: अक्सर बच्चों की दवाई की शीशी हो, अल्कोहल की पुरानी बोतल हो या कांच की ही कोई बोतल हो हम यूज करने के बाद इसे फेंक देते हैं या एक-दो रुपए में रद्दी में दे देते हैं। लेकिन रद्दी के भाव बिकने वाली यह बोतल आपके बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ा सकती है। जी हां, अगली बार आपके पास कांच की बोतल बचें, तो आप इसे फेंकने की जगह अपने बच्चों को देकर इससे कुछ क्रिएटिव (Craft ideas for kids with bottles) करवा सकती हैं। आइए हम आपको दिखाते हैं एक वीडियो जिसमें कांच की बोतल को ट्रांसफॉर्म करके एक खूबसूरत सा फ्लावर पॉट बनाया गया है। आप इसी तरह से इसे रीयूज कर सकते हैं।

कांच की बोतल से कैसे बनाएं फ्लावर पॉट (Recycled bottle flower pot)

इंस्टाग्राम पर lipsadcraft नाम से बने पेज पर पुरानी कांच की बोतल को ट्रांसफॉर्म करने का तरीका शेयर किया गया है। सबसे पहले एक कांच की बोतल लें। जिसके ऊपर से सारे स्टीकर हटा दें। अब इसके ऊपर एक बेस बनाने के लिए सफेद कलर का पेंट करें और सूखने दें। इसके बाद रंग-बिरंगे कलर लेकर इसमें पोल्का डॉट्स बनाएं। जब यह सूख जाए तो फिर एक ब्लैक कलर का पेंट लेकर इसके ऊपर पत्तियों की डिजाइन बनाएं। इसे भी अच्छी तरह से सूखने दें और घर पर ही बिना पैसे खर्च किए आपका DIY फ्लावर पॉट तैयार है। सोशल मीडिया पर कांच की बोतल से फ्लावर पॉट बनाने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

View post on Instagram
 

 

प्लांटेशन में करें इस्तेमाल (Wine bottle DIY plant pot)

गोल, लंबी वाइन या शराब की बोतलों को भी आप इसी तरह से स्टीकर हटाकर बेस कलर पेंट करें। इसके ऊपर अपने पसंद की फ्लोरल प्रिंट डिजाइन, मॉडर्न आर्ट या कोई भी पेंटिंग करके उसे अच्छी तरह से सूखा लें। बोतल में थोड़ी सी मिट्टी डालें। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या इंडोर प्लांट इसमें लगाकर आप एक ट्रेंडी सा गमला भी अपनी बालकनी या घर के लिए बना सकते हैं। बस ध्यान रखें कि कांच की बोतलों को हैंग करके ना रखें, क्योंकि अगर यह गिरे तो इससे कोई अनहोनी हो सकती है।